RCP Singh will join Prashant Kishor Aasa will merge with Jan Suraj political stir intensifies in Bihar प्रशांत किशोर के साथ आएंगे आरसीपी सिंह! जन सुराज में होगा 'आसा' का विलय, बिहार में सियासी हलचल तेज, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsRCP Singh will join Prashant Kishor Aasa will merge with Jan Suraj political stir intensifies in Bihar

प्रशांत किशोर के साथ आएंगे आरसीपी सिंह! जन सुराज में होगा 'आसा' का विलय, बिहार में सियासी हलचल तेज

सूत्रों के हवाले से खबर है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह और प्रशांत किशोर जल्द ही एक साथ आ सकते हैं। दोनों नेताओं की कल होने वाली संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। साथ जन सुराज में आसा का विलय भी कर देंगे।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 17 May 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
प्रशांत किशोर के साथ आएंगे आरसीपी सिंह! जन सुराज में होगा 'आसा' का विलय, बिहार में सियासी हलचल तेज

बिहार की सियासत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक पूर्व केंद्रीय मंत्री और 'आप सबकी आवाज' (आसा) के अध्यक्ष आरसीपी सिंह 18 मई (रविवार) को प्रशांत किशोर की जनसुराज में शामिल हो सकते है। यही नहीं अपनी पार्टी का विलय भी जनसुराज में करा देंगे। 31 अक्टूबर 2024 को आरसीपी सिंह ने अपनी पार्टी की घोषणा की थी।

सूत्रों के मुताबिक आरसीपी सिंह और प्रशांत किशोर के बीच इस मामले को लेकर बातचीत पूरी हो गई। रविवार को पटना में जन सुराज की प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई है। जिसमें खुद प्रशांत किशोर भी रहेंगे। जन सुराज की ओर से जारी मीडिया आमंत्रण में बताया गया है कि विधानसभा चुनाव से पहले जन सुराज के साथ NDA से जुड़े रहे एक बड़े नेता और दल साथ आ रहे हैं। इस अवसर पर प्रशांत किशोर की महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस 18 मई 2025 को सुबह 10 बजे जन सुराज कैंप, पाटलिपुत्र गोलंबर, होटल ऑरम के बगल में, पटना में होगी।

ये भी पढ़ें:बढ़ने लगा बिहार का CD रेशियो, प्रशांत किशोर यात्रा में उठाते थे बेहाली पर सवाल
ये भी पढ़ें:पूर्व मंत्री जीएस रामचंद्र जन सुराज में शामिल, प्रशांत किशोर ने दिलाई सदस्यता
ये भी पढ़ें:10 दिन ट्यूशन लेकर भी बिना देखे 5 लाइन नहीं बोल सकते, तेजस्वी को पीके की चुनौती

हालांकि इस मामले पर अभी तक आरसीपी सिंह और उनकी पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा तेज हो उठी है। बताया ये भी जा रहा है कि प्रशांत किशोर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरसीपी सिंह भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि आरसीपी सिंह ने 31 अक्टूबर 2024 को दीपावली के दिन अपनी पार्टी की घोषणा की थी। जिसका नाम 'आप सबकी आवाज' (आसा) है। इस दौरान उन्होने कहा था कि उनकी पार्टी की तैयारी बिहार की सभी 243 सीटों पर रहेगी।

आरसीपी सिंह मई, 2023 में बीजेपी में शामिल हुए थे, क्योंकि उससे पहले नीतीश कुमार एनडीए छोड़कर महागठबंधन में जा चुके थे। लेकिन, जनवरी, 2024 में जब नीतीश कुमार एनडीए में लौट आये, तब से आरसीपी सिंह बीजेपी में राजनीतिक रूप से अलग-थलग पड़ने लगे थे। आरसीपी सिंह को 2022 में प्रशांत किशोर की ही तरह जेडीयू से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। और अब आरसीपी सिंह ने पीके से हाथ मिलाने का मन बना लिया है।