पतरघट के लोग कहीं भी करा सकते जमीन का निबंधन
बिहार सरकार के मद्यनिषेध उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा ने पतरघट प्रखंड में भूमि निबंधन को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर किया। उन्होंने कहा कि सोनवर्षाराज में निबंधन कार्यालय होने से स्थानीय...

पतरघट, एक संवाददाता। सोनवर्षाराज में निबंधन कार्यालय होने पर पतरघट प्रखंड में लोगों को दिग्भ्रमित किये जाने पर बिहार सरकार के मद्यनिषेध उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक रत्नेश सादा ने वास्तविकता से अवगत कराया है। मंत्री ने कहा सोनवर्षा में निबंधन कार्यालय होने से पतरघट प्रखंड के भूस्वामी को जमीन का निबंधन में कोई परेशानी नहीं होगी। पतरघट प्रखंड के भूस्वामी स्वतंत्र हैं। जिनको अपने सुविधा अनुसार सहरसा हो या सोनवर्षा जमीन का निबंधन करा सकते हैं। पतरघट प्रखंड के लोगों को कोई प्रतिबंध नहीं है कि सोनवर्षा में ही जमीन का निबंधन होगा। मंत्री ने हिन्दुस्तान से वार्ता के दौरान इन दिनों पतरघट प्रखंड में तथाकथित लोगों द्वारा किये जा रहें दुष्प्रचार को खारिज करते वास्तविकता से अवगत कराया है। उन्होंने कहा कुछ लोग व्यक्तिगत पहचान के लिए अनर्गल बयान वीर बन रहें हैं। जिससे किसी का भला होने वाला नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।