रामनवमी पर शोभायात्रा निकली
पतरघट में रामनवमी के अवसर पर सनातनियों ने प्रभु राम की शोभायात्रा निकाली। इस यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और जय श्रीराम, जय हनुमान के नारे लगाए। यात्रा पतरघट बाजार से शुरू होकर कपसिया तक...

पतरघट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के पतरघट बाजार से रविवार को रामनवमी के अवसर पर सनातनियों ने प्रभु राम का शोभायात्रा निकाला। बाजे-गाजे के साथ काफी संख्या में लोगों ने प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता सहित हनुमानजी की झांकी के साथ शोभायात्रा निकाला। शोभायात्रा पतरघट बाजार से निकलकर देवद्वार काली स्थान होते हुए कपसिया तक पहुंचा। सैकड़ों की संख्या में शोभायात्रा में शामिल लोगों ने जय श्रीराम, जय हनुमान का जयकारा लगाते रहे। शोभायात्रा में अमित कुमार, विजयभूषण गुप्ता, सुदर्शन कुमार बबलू, विजेन्द्र साह, बैधनाथ साह, चंदन गुप्ता सहित स्थानीय लोग शामिल थे। शोभायात्रा में विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु मजिस्ट्रेट बीसीओ अम्बिका प्रसाद सिंह, पुअनि सोनू कुमार, पुअनि विकास कुमार सिंह, प्रशांत कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल तैनात थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।