Justice Delayed Family Seeks Answers in Saurabh Murder Case After Two Months सौरभ हत्याकांड का दो महीनों बीत जाने के बाद भी नहीं हो पाया खुलासा, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsJustice Delayed Family Seeks Answers in Saurabh Murder Case After Two Months

सौरभ हत्याकांड का दो महीनों बीत जाने के बाद भी नहीं हो पाया खुलासा

सौरब हत्याकांड का खुलासा दो महीने बाद भी नहीं हुआ है। परिजनों ने पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। 20 फरवरी 2025 को कचरा गांव के सौरभ की हत्या कर शव 21 फरवरी को मिला था। मृतक के पिता ने कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSat, 26 April 2025 02:28 AM
share Share
Follow Us on
सौरभ हत्याकांड का दो महीनों बीत जाने के बाद भी नहीं हो पाया खुलासा

सौरबाजार संवाद सूत्र। सौरव हत्याकांड का खुलासा दो महिना बीत जाने के बाद भी नही हो पाया है जिसको लेकर परिजन ने महानिदेशक पटना एवं पुलिस अधीक्षक सहरसा को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है । मालूम हो कि थाना क्षेत्र के कचरा गांव से 20 फरवरी 2025 के शाम सहरसा पढ़ने जा रहे सौरभ नामक युवक का खुन से लथपथ डेड बॉडी बैजनाथपुर सोनबरसा मुख्य मार्ग चंदौर वार्ड नंबर 4 के पास 21 फरवरी 2025 के अगले सुबह सड़क साइड में मिला था। जिसके बाद सोशल एप के माध्यम से शव की पहचान कचरा गांव निवासी शंकर यादव के करीब 16 वर्षीय पुत्र के रूप में हुआ था। मृतक के पिता शंकर यादव के आवेदन पर कचरा वार्ड नंबर 08 निवासी राजेश कुमार, ब्राह्मण टोला सूहथ निवासी राजकुमार यादव, भुलिया गांव निवासी रोशन कुमार यादव सहित पांच अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया था। लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी इस हत्याकांड का सही खुलासा नहीं होने के बाद पीड़िता मृतक की मां आशा देवी ने पुलिस महानिदेशक पटना एवं पुलिस अधीक्षक सहरसा को दिए गए आवेदन में इस कांड के अनुसंधानकर्ता द्वारा किसी नामित अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं करने, कांड के अनुसंधान में और अनियमिता बरतने एवं कांड में फोरेंसिक जांच करवाने की मांग किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।