शांति समिति की हुई बैठक
पतरघट में होली के शांतिपूर्ण मनाने के लिए थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने डीजे बजाने पर प्रतिबंध और नशे में हुड़दंग करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की...

पतरघट। शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में रंग का महापर्व होली मनायें जाने के लिए रविवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जनप्रतिनिधि एवं राजनीतिक दल व सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित बैठक का अध्यक्षता करते थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा होली में डीजे बजाना पूर्णत: प्रतिबंधित है। नशे की हालत में हुड़दंग करने वाले कोई भी हो पुलिस कार्रवाई से नहीं बच पाएगा। उन्होंने कहा किसी भी गांव या मुहल्ले में नशेड़ी या शराब बिक्री की भनक लगते ही उन्हें सूचना दें। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाएगी। थाना अध्यक्ष ने बैठक में मौजूद लोगों से कहा पूर्णत: नशाबंदी एवं शांतिपूर्ण माहौल में होली पर्व मनायें जाने में उन सभी का सहयोग अपेक्षित है। मौके पर पूर्व जिप सदस्य अंजनी कुमार सिंह, चन्द्रकिशोर यादव, बिजय कुमार सिंह, मुखिया रमेश चन्द्र राणा, सत्यनारायण यादव, शबीर आलम, विशुनदेव यादव, राजा यादव सहित कई मौजूद थें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।