Pregnant Woman Loses Baby After Assault Over Garlic Harvest Dispute in Patarghat गोतिया के बीच मारपीट में महिला का गर्भपात, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsPregnant Woman Loses Baby After Assault Over Garlic Harvest Dispute in Patarghat

गोतिया के बीच मारपीट में महिला का गर्भपात

पतरघट के लक्ष्मीपुर में लहसुन उखाड़ने को लेकर विवाद में दो गोतिया के बीच मारपीट हुई। इस दौरान एक गर्भवती महिला का गर्भपात हो गया। पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद महिला को अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाTue, 25 March 2025 03:48 AM
share Share
Follow Us on
गोतिया के बीच मारपीट में महिला का गर्भपात

पतरघट। पतरघट पंचायत के लक्ष्मीपुर में रविवार की देर शाम लहसुन उखाड़ने के विवाद में दो गोतिया के बीच हुई मारपीट में एक गर्भवती महिला का गर्भपात हुआ। पतरघट थाना में दिये आवेदन में लक्ष्मीपुर वार्ड 12 निवासी निका कुमारी पति कुन्दन शर्मा ने कहा है कि उनके बाड़ी में लगा लहसुन उखाड़ लिया। जिस पर वे आक्रोश जाहिर कर रही थी। उसी पर उनका पड़ोसी गोतिया संजय शर्मा की पत्नी, धीरेन शर्मा की पत्नी एवं संजय शर्मा का पुत्र उनके साथ गाली-गलौच करते बेरहमी से मारपीट किया। आवेदिका 7 माह की गर्भवती थीं। पेट में दर्द होने पर स्थिति बिगड़ते देख परिजन सदर अस्पताल मधेपुरा ले गया। जहां गर्भपात होने पर दो मृत बच्चा निकाला गया। पीड़िता ने थानाध्यक्ष से कार्रवाई की मांग किया है। वहीं उक्त मामले में पतरघट पुलिस छानबीन में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।