आधार सीडिंग कार्य में लाएं तेजी
सहरसा, नगर संवाददाता। जिलाधिकारी वैभव चौधरी द्वारा शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से

सहरसा, नगर संवाददाता। जिलाधिकारी वैभव चौधरी द्वारा शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व संबंधित कार्यों से संबंधित योजनाओं के संबंध में समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। आधार सीडिंग कहरा, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, सलखुआ, बनमा ईटहरी का प्रगति संतोषजनक पाया गया है। अंचलों को आधार सीडिंग कार्य में और तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।ऑनलाइन दाखिल खारिज की अद्यतन प्रगति समीक्षा क्रम में बनमाईटहरी, कहरा, महिषी, नवहट्टा, पतरघट, सलखुआ, सतरकटैया, सौर बाजार, सिमरी बख्तियारपुर, सोनवर्षा मे निर्धारित समय-सीमा बाद आवेदन लंबित रहने के कारण गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए एक सप्ताह के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया ।अंचलवार ई मापी में बनमाईटहरी, कहरा, महिषी, नवहट्टा, पतरघट, सलखुआ, सतर कटैया, सौर बाजार, सिमरी बख्तियारपुर एवं सोनवर्षा में अनेकों लंबित आवेदन अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। परिमार्जन प्लस के संदर्भ में अंचल अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी स्तर पर लंबित आवेदनों को अविलंब निष्पादित करने का निर्देश सभी अंचलों को दिया गया है। अंचलाधिकारियों को पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए लंबित भूमि उपलब्धता संबंधित एनओसी अविलंब उपलब्ध कराने एवं निर्धारित लक्ष्य के अनुसार अन्य योजनाओं के संदर्भ में उपलब्धि सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया। अंचलाधिकारियों को भूमि विवाद संबंधित मामलो के त्वरित निष्पादन निमित प्रत्येक शनिवार को थाना स्तर पर आयोजित होने वाले बैठक के सुचारु, परिणामदायक संचालन एवं बैठक संबंधी सभी अभिलेखों के समुचित संधारण एवं संबंधित पोर्टल पर आवश्यक सूचनाओं के सम्यक अपलोडिंग का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।