हर्ष फायरिंग मामले में रिपोर्ट दर्ज
सहरसा के गंगजला चौक स्थित एक निजी रिसोर्ट में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है। रिसोर्ट संचालक प्रभाकरण ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। फायरिंग में एक व्यक्ति जख्मी हुआ,...

सहरसा, नगर संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के गंगजला चौक स्थित निजी रिसोर्ट में शादी समारोह के दौरान हुए हर्ष फायरिंग की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। मामले में देव रिसोर्ट के संचालक प्रभाकरण ने घटना के तीसरे दिन सदर थाना में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया है।संचालक के अनुसार सीसीटीवी फुटेज तकनीकी कारणों से उपलब्ध नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि वार्ड 16 पाठक निवास के संजय झा द्वारा 30 अप्रैल को अपनी बेटी की शादी के लिए मेरा रिसोर्ट बुक कराया था। अगले दिन एक मई को मालूम हुआ की शादी समारोह के दौरान रात में कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा बारातियों की भीड़, डीजे की आवाज़ के बीच फायरिंग किया गया है।
फायरिंग की घटना के बाद पता चला की बारात की भीड़ में एक व्यक्ति जख्मी हुआ है। लेकिन गोलीबारी और जख्मी होने के घटना की जानकारी दोनों पक्षों के द्वारा नहीं दी गई। संचालक के अनुसार वह रात में नौ बजे घर चले जाते हैं। सुबह दस बजे आए तो लोगों द्वारा जानकारी दी गई। जिसके बाद अपने स्तर से छानबीन किया गया। अपने स्तर से छानबीन करने के कारण आवेदन देने मे विलंब हुआ है। इधर पुलिस ने रिसोर्ट संचालक प्रभाकरण के आवेदन पर रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है। हालांकि सीसीटीवी फूटेज का नहीं मिलना सवाल खड़े कर रहा है। जबकि शादी समारोह में मौजूद लोगों के अनुसार बारात दरवाजे पर आने से लेकर महफिल तक कई राउंड हर्ष फायरिंग की गई। काफी लोग नशे में थे। हर्ष फायरिंग के कारण काफी देर तक अफरातफरी मची रही। शादी समारोह में सहरसा और सुपौल के कई चिकत्सिक शामिल थे । पुलिस के लिए सच सामने लाना बड़ी चुनौती बनी हुई है। लोगों के अनुसार ऐसा नहीं हो की हाई प्रोफाइल मामले की लीपापोती हो जाय।लोगों ने पुलिस से शादी समारोह में शामिल लोगों की जानकारी लेकर उनसे पूछताछ करने, शादी समारोह में वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की जांच की मांग की है। सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।