कवियों के गीतों पर खूब झूमे श्रोता
शाहपुर पटोरी में बिहार स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में एसडीओ विकास कुमार पांडेय और अन्य अधिकारियों ने दीप जलाकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिसमें...
शाहपुर पटोरी। बिहार स्थापना दिवस पर अनुमंडल मुख्यालय पटोरी में दूसरे दिन भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। दो सत्रों में आयोजित इस कार्यक्रम का दीप जलाकर उद्घाटन एसडीओ विकास कुमार पांडेय, अवर निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार, बीडीओ कुमुद रंजन, पूर्व रेल राजभाषा अधिकारी द्वारिका राय सुबोध, प्रो हरि नारायण सिंह हरि, रामचंद्र चौधरी आदि ने संयुक्त रूप से किया। इंतखाब आलम के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत अनुमंडल कर्मी मारुति नंदन सिंह द्वारा सरस्वती वंदना से हुई । पूर्व रेल राजभाषा अधिकारी द्वारिका राय सुबोध, प्रो हरि नारायण सिंह हरि, डॉ प्रेम कुमार पांडेय , रामचंद्र चौधरी,बैद्यनाथ पंडित प्रभाकर, एसडीओ विकास कुमार पांडेय,अश्विनी कुमार आलोक, इंजी अवधेश कुमार सिंह, ज्वाला सांध्यपुष्प, दुखित महतो भक्तराज, मुकेश कुमार मृदुल, शरदेंदु शरद, मो फिरोज आलम , सदानंद राय, वशिष्ठ राय वशिष्ठ, सीमा कुमारी, मिथिलेश कुमार आदि ने अपनी रचनाएं सुनाकर समारोह में जान फूंक दिया। द्वितीय सत्र में स्थानीय कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत मोहिउद्दीननगर निवासी व सारेगामापा के उप विजेता रहे राष्ट्रीय स्तर के सिंगर हिमांशु कुमार के शास्त्रीय लय में प्रस्तुत सुमधुर गीतों से हुई। इनके बाद आकाशवाणी व दूरदर्शन के कलाकार शत्रुघ्न सिंह उर्फ दुख्खा जी, राज किशोर आर्ट, सुधीर कुमार तिवारी, ब्रजेश कुमार सुमन, विनोद वैशाली, सोनू, मौसमी निषाद ने एक से बढ़कर एक ग़ज़ल, लोकगीत, सुगम संगीत, शास्त्रीय संगीत सुनाकर अपनी अमिट छाप छोड़ी। आयुष कुमार ने तबला पर संगत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।