District Education Office Restores Services of BRPs and Accountant in Bihar हटाए गए जिला लेखापाल व बीआरपी फिर से बहाल, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsDistrict Education Office Restores Services of BRPs and Accountant in Bihar

हटाए गए जिला लेखापाल व बीआरपी फिर से बहाल

समस्तीपुर में शिक्षा विभाग ने जिला लेखापाल और छह प्रखंडों के बीआरपी की सेवा फिर से बहाल कर दी है। इनकी सेवा 1 अप्रैल 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ाई गई है। हालांकि, कर्मियों का बकाया वेतन अभी तक नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 17 April 2025 01:02 AM
share Share
Follow Us on
हटाए गए जिला लेखापाल व बीआरपी फिर से बहाल

समस्तीपुर। शिक्षा विभाग से जिला जिला शिक्षा कार्यालय से हटाए गए जिला लेखापाल व छह प्रखंडों के बीआरपी (मध्याह्न भोजन योजना ) की सेवा फिर से बहाल कर दी गई है। सेवा बहाल होने के बाद ये सभी कर्मियों ने पूर्व की तरह सेवा देना शुरू कर दिया है। प्रखंडों के बीआरपी ने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देश पर इन कर्मियों से जिला शिक्षा कार्यालय ने पहली अप्रैल 2025 से काम लेना बंद कर दिया था। फिर जिला से किए गए अनुरोध पत्र के बाद उनकी सेवा को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। पहली अप्रैल 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक सेवा का विस्तार दिया गया है। उनकी बहाली आउटसोर्सिंग के माध्यम से शिक्षा विभाग ने करायी थी। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने डीपीओ एमडीएम को पत्र भेजा है। गौरतलब है कि इन सभी कर्मियों का बकाया वेतन का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। उन्हें सेवा से मुक्त करने संबधी पत्र जारी करने से पहले भी भुगतान नहीं किया गया था। यह भी बता दें एमडीएम के बीआरपी प्रारंभिक स्कूलों में संचालित होने वाले मध्याह्न भोजन का संबधित प्रखंड में देखरेख करते हैं। साथ ही कोई गड़बड़ी मिलने पर जिला कार्यालय को रिपोर्ट करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।