Ex-Paramilitary Soldier Defrauded of 40 000 in ATM Scam in Govindpur रिटासर्ड अर्द्धसैनिक बल के जवान का एटीएम बदल 40 हजार की निकासी, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsEx-Paramilitary Soldier Defrauded of 40 000 in ATM Scam in Govindpur

रिटासर्ड अर्द्धसैनिक बल के जवान का एटीएम बदल 40 हजार की निकासी

वारिसनगर के गोविंदपुर निवासी एक भूतपूर्व अर्द्धसैनिक बल के जवान कृष्णा कुमार साह ने 40 हजार रुपये धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। उन्हें मथुरापुर में एटीएम से पैसा निकालते समय धोखाधड़ी का शिकार होना...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 25 April 2025 11:39 PM
share Share
Follow Us on
रिटासर्ड अर्द्धसैनिक बल के जवान का एटीएम  बदल 40 हजार की निकासी

वारिसनगर। मथुरापुर पंचायत के गोविंदपुर निवासी भूतपूर्व अर्द्धसैनिक बल के एक जवान से 40 हजार रुपये धोखाघड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में गोविंदपुर निवासी पीड़ित जवान कृष्णा कुमार साह ने गुरुवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसमें उन्होंने कहा है कि वर्तमान में यूपी के गाजीपुर जिला के तुलसीनगर थाना क्षेत्र के हरिहर नगर कॉलोनी में रहता हूं। अपने जन्मस्थली मथुरापुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव विशेष काम से आया था। मथुरापुर ग्रामीण बैंक के पास एसबीआई के एटीएम से पैसा निकालने गये थे इसी बीच उक्त एटीएम में 5 से 6 व्यक्ति अंदर घुस गया जिसका उम्र 25 से 35 वर्ष था जो धोखाधड़ी कर मेरा पासवर्ड देख लिया और एटीएम कार्ड बदल लिया। जब हम हल्ला किये तो बाइक से बाजार समिति की ओर सभी भाग निकला। इस घटना की जानकारी जब स्थानीय थाने को दी तो पुलिसकर्मियों ने मेरा एटीएम कार्ड ब्लॉक कराने में सहयोग किया। दूसरे दिन एसबीआई ब्रांच में जाकर स्टेटमेंट निकाले तो पता चला कि मेरे खाता से 40 हजार रुपये की निकासी अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा कल्याणपुर एटीएम से कर ली गयी है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा की आवेदन के अलोक में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानवीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।