Farmers Start Unique ID Card Process for PM Kisan Samman Nidhi in Singhiya सिंघिया के 1746 किसानों की बनेगी यूनिक आईडी, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsFarmers Start Unique ID Card Process for PM Kisan Samman Nidhi in Singhiya

सिंघिया के 1746 किसानों की बनेगी यूनिक आईडी

सिंघिया में किसानों के लिए विशिष्ट आईडी बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। पहले चरण में हरदिया और वारी गांवों के 1746 लाभुकों का यूनिक आईडी कार्ड बनाया जाएगा। शिविर का आयोजन पंचायत भवन पर किया गया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 8 April 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
सिंघिया के 1746 किसानों की बनेगी यूनिक आईडी

सिंघिया। प्रखंड के किसानों का विशिष्ट आईडी बनाने की प्रक्रिया की शुरूआत की गई। प्रथम चरण में इसके लिए अंचल क्षेत्र के दो राजस्व गांवों हरदिया और वारी का चयन किया गया है।इन राजस्व गांवों के पीएम सम्मान निधि के करीब 1746 लाभुकों का यूनिक आईडी कार्ड बनाया जाएगा। उक्त दोनों जगह सोमवार को प्रशिक्षु बीएओ सन्नी कुमार कुमार की देखरेख में पंचायत भवन पर शिविर लगाकर अभियान की शुरुआत की गई। प्रथम रोज हरदिया में इस कार्य के लिए प्रतिनियुक्त एटीएम ब्रजेश कुमार और किसान सलाहकार शंकर सिंह ने तीन किसानों का अपने स्तर से वेरीफिकेशन किया। वहीं वारी में प्रतिनियुक्त कर्मी राजेश सिंह का आईडी लॉगीन में तकनीक खराबी के कारण प्रक्रिया की शुरुआत नहीं हो पाई। मौके पर बीएओ सन्नी कुमार ने बताया कि कृषि कर्मियों के द्वारा वेरिफिकेशन के बाद किसानों की जमीन से संबंधित कागजातों का वेरिफिकेशन राजस्व कर्मचारी के द्वारा किया जाएगा।विदित हो कि किसानों डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के लिए सरकार ने किसानों 11 अंकों का विशिष्ट आईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया की शुरुआत की है। यह प्रत्येक किसानों के लिए जरूरी होगा।वर्तमान में किसान सम्मान निधि के लाभुकों का आईडी कार्ड बनाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।