Fire Destroys Three Homes in Tajpur Causing Significant Loss चूल्हे की चिंगारी से तीन घर जलकर हुए राख, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsFire Destroys Three Homes in Tajpur Causing Significant Loss

चूल्हे की चिंगारी से तीन घर जलकर हुए राख

ताजपुर प्रखंड के आधारपुर पंचायत वार्ड 10 में आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गए। पीड़ित परिवारों को लगभग तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग चूल्हे की चिंगारी से लगी और जब तक लोग पहुंचे, तब तक सभी सामान...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 23 March 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
चूल्हे की चिंगारी से तीन घर जलकर हुए राख

ताजपुर। ताजपुर प्रखंड के आधारपुर पंचायत वार्ड 10 में आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गया। जिससे लाखों का नुकसान हो गया। तीनों घर क्रमश: गांव की रधिया देवी, रेखा देवी एवं उमेश यादव की बताई गई। परिजनों व आसपास के लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक खाना बनाने के क्रम में चूल्हे की चिंगारी से आग लग गई। जब तक आसपास के लोग दौड़े तब तक घर समेत उसमें रखे बर्तन, बिछावन, अनाज, बक्सा, पेटी, कपड़े, नगदी सभी कुछ जलकर राख हो गए। लोगों ने बोरिंग चलाकर पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया। घर के लोग बाहर भागकर बाल बाल बच गए। स्थानीय पंस सदस्य पवन कुमार यादव ने बताया कि मोसमात रधिया देवी के घर में बक्सा में रखे ग्यारह हजार नगद रुपया भी जल गया। तीनों पीड़ित परिवार को अगलगी की घटना में लगभग तीन लाख से अधिक की क्षति हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।