Free Medical Camp Organized by Shri Ramchandra Seva Trust on Ambedkar Jayanti अंबेडकर की जयंती पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsFree Medical Camp Organized by Shri Ramchandra Seva Trust on Ambedkar Jayanti

अंबेडकर की जयंती पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समस्तीपुर के सिंघिया खुर्द गांव में अंबेडकर जयंती पर श्री रामचंद्र सेवा ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने ग्रामीणों को चिकित्सा...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 14 April 2025 09:34 PM
share Share
Follow Us on
अंबेडकर की जयंती पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समस्तीपुर। अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सिंघिया खुर्द गांव में श्री रामचंद्र सेवा ट्रस्ट द्वारा सोमवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। संस्थापक एवं सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में डॉ. कुमार देवाशीष एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुषमा शिखा समेत मेडिकल टीम ने ग्रामीणों को नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श, स्वास्थ्य जांच तथा नि: शुल्क दवाइया वितरण किया। डॉ. सिंह ने कहा कि बाबा साहेब ने हमें जो संविधान दिया, उसमें हर नागरिक को समान अधिकार प्राप्त है। उन्होंने कहा कि शिविर में आए मरीजों का आगे का इलाज अपना निजी अस्पताल श्री रामचंद्र सेवा सदन, आदर्शनगर में पूर्णत: नि:शुल्क किया जाएगा। मौके पर कौशल सिंह, अमित कुमार बब्लू, गुलशन कुमार, पंसस जितेंद्र कुमार, सुरेश राय, जिप सदस्य सत्यप्रकाश कुशवाहा, एचएम धर्मेंद्र कुमार ठाकुर, अमरेंद्र कुमार, शत्रुघ्न पासवान, दिलीप कुशवाहा, दुर्गानंद झा, लक्ष्मण सिंह, विश्वजीत सिंह, महेश्वर साह, सत्यनारायण राय समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।