महायज्ञ को लेकर निकाली कलशयात्रा
ताजपुर के आधारपुर पंचायत के योगियामठ गांव में दो दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ के लिए 251 कन्याओं ने भव्य कलश शोभायात्रा निकाली। कन्याएं बाजे गाजे के साथ मोतीपुर सब्जी मंडी से पवित्र जल भरकर महायज्ञ स्थल पर...
Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 21 March 2025 12:03 AM

ताजपुर। प्रखंड के आधारपुर पंचायत के योगियामठ गांव स्थित कालीस्थान में दो दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ को ले 251 कन्याओं के द्वारा भव्य एवं मनोहारी कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलशयात्रा में शामिल कन्याएं बाजे गाजे एवं ध्वज पताकाओं के साथ नगर परिक्रमा करते हुए मोतीपुर सब्जी मंडी स्थित छठियारी पोखर से अपने अपने कलश में पवित्र जल भरकर महायज्ञ स्थल पर लाकर स्थापित किये। कलश शोभायात्रा में आयोजक रुदल कुमार, कमलेश साह, कमलदेव साह एवं ग्रामवासी शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।