Minor Sexual Abuse Case 16-Year-Old Girl Exploited for Six Months शादी के प्रलोभन देकर एक नाबालिग के साथ छह माह तक शारीरिक शोषण, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsMinor Sexual Abuse Case 16-Year-Old Girl Exploited for Six Months

शादी के प्रलोभन देकर एक नाबालिग के साथ छह माह तक शारीरिक शोषण

मथुरापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीय नाबालिग के साथ शादी के प्रलोभन देकर छह माह तक शारीरिक शोषण किया गया। पीड़िता ने 10 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोपी राजा कुमार और उसके साथियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 12 April 2025 12:24 AM
share Share
Follow Us on
शादी के प्रलोभन देकर एक नाबालिग के साथ छह माह तक शारीरिक शोषण

वारिसनगर, निज संवाददाता। मथुरापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी के प्रलोभन देकर 16 वर्षीय नाबालिग के साथ छह माह तक शारीरिक शोषण करने का मामला थाना में आया। इस सबंध में पीड़िता ने मथुरापुर थाना में 10 अप्रैल को एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें उसने कहा है कि उसके घर के बगल में राजा कुमार पंडित का घर है। घर बगल में रहने के कारण बराबर बातचीत करता रहता था ओर वह शादी के झांसे देता था जिसके बहकाबे में आ गईं। इस दौरान रात में वह अपने छत से मेरे छत पर आया जाया करता था ओर शादी का प्रलोभन देकर करीब छह माह तक शारीरिक सबंध बनाने लगा। पांच अप्रैल को नानी के यहां कल्याणपुर थाना क्षेत्र के झहुरी विरसिंहपुर में थी तो राजा ने फोन करके मगरदही घाट चौक पर बुलाया। जब ऑटो पकड़कर पहुंची तो वह कहा कि तुमसे शादी करनी है इसलिए अभी दिल्ली चलो। उसके बहकाबे में आकर उसके साथ दिल्ली चली आई। वह एक होटल में दिन में ठहरा ओर मेरे साथ शारीरिक सबंध भी बनाया। उसी दिन छह अप्रैल को उसके पिता का फ़ोन आया तो वह वहां से लेकर चल दिया व सात अप्रैल को नक्कू स्थान समस्तीपुर के पास आकर बोला कि नानी को बुलाओ। नानी के बुलाने पर सादे कागज पर मेरा व नानी का जबरदस्ती निशान लिया। जब मेरी नानी बिरोध किया तो जाति सूचक गाली देकर कहा कि निशान दो नहीं तो पुरे परिवार को जान मारकर फेंक देंगे तब जाकर निशान दी। इस मामले में राजा कुमार, राम दर्शन पंडित, विकास कुमार पंडित, संतोष कुमार पंडित अशोक पंडित को नामजद किया गया है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि आवेदन के अलोक में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।