Severe Collision Between Milk Dairy Pickup and Truck Injures Two in Vibhutipur दुग्ध डेयरी के पिकअप व ट्रक की हुई आमने-सामने टक्कर, दो जख्मी, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsSevere Collision Between Milk Dairy Pickup and Truck Injures Two in Vibhutipur

दुग्ध डेयरी के पिकअप व ट्रक की हुई आमने-सामने टक्कर, दो जख्मी

विभूतिपुर में तरुणिया और कल्याणपुर कोल्ड स्टोरेज के बीच दूध डेयरी की पिकअप और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें दलसिंहसराय के निजी अस्पताल में भर्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 12 April 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on
दुग्ध डेयरी के पिकअप व ट्रक की हुई आमने-सामने टक्कर, दो जख्मी

विभूतिपुर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के दलसिंहसराय- सिंघियाघाट मुख्य पथ एसएच 88 पर तरुणिया व कल्याणपुर कोल्ड स्टोरेज के बीच दुग्ध डेयरी के पिकअप व ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिसे इलाज के लिए दलसिंहसराय स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों का उपचार जारी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की रात्रि में तेज हवा के साथ बारिश हो रही थी। जोर की बिजली गरज रही थी उसी समय नंद डेयरी के अनमोल प्रोडक्ट की पिकअप वाहन दलसिंहसराय की ओर से आ रही थी वहीं सिंघियाघाट से दलसिंहसराय की ओर जा रही ट्रक के बीच तरुनिया चौक व कल्याणपुर कोल्ड स्टोरेज के बीच बालू गिट्टी के डिपो के निकट आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें पिकअप को काफी क्षति हुई है। तथा घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों वाहन की निगरानी के लिए तत्काल चौकीदार को तैनात कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।