Suspicious Death of Sukkan Sada in Ujiarpur Police Exhumes Body for Postmortem शव को तीन दिन बाद गडढा खोद पुलिस ने निकाला, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsSuspicious Death of Sukkan Sada in Ujiarpur Police Exhumes Body for Postmortem

शव को तीन दिन बाद गडढा खोद पुलिस ने निकाला

उजियारपुर के अकहा विशनपुर गांव में सुक्कन सदा की संदिग्ध मौत के मामले में नया मोड़ आया है। पत्नी ममता देवी ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की मांग की। तीन दिन बाद शव को दफनाने के बाद पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 27 April 2025 02:24 AM
share Share
Follow Us on
शव को तीन दिन बाद गडढा खोद पुलिस ने निकाला

उजियारपुर। थाना क्षेत्र के निकसपुर पंचायत के अकहा विशनपुर गांव निवासी रामबलम सदा का पुत्र सुक्कन सदा के मौत मामले में नया मोड़ आ गया। पत्नी ममता देवी के द्वारा हत्या कर देने की आरोप के बाद पुलिस ने तीन दिन बाद यानी शनिवार को दंडाधिकारी की देखरेख में दफनाया हुआ शव को गढ्ढा से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। बताते चले कि सुक्कन सदा की संदिग्ध अवस्था में बुधबार को मौत हो गई थी। घटना के बाद परिजनों ने शव को आनन फानन में मिट्टी में उसे दफना दिया। इसके बाद से गांव में तरह तरह की चर्चाएं होने लगी। इसी बीच सुक्कन सदा की पत्नी ममता देवी ने तीन दिन बाद शनिवार को पुलिस को आवेदन देकर गांव के श्रवण सहनी पर मजदूरी मांगने पर जहरीला तारी पिलाने व पीट पीट कर हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग किया। इसके बाद उजियारपुर थानाध्यक्ष सदल बल मौके पर पहुंचकर गढ्ढा खोद कर दफन किया हुआ शव को निकाल पोस्टमार्टम करवाने सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। इधर मामले में उजियारपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में संदेहास्पद मौत की चर्चा थी। अब चूंकि मामले में आवेदन दिया गया है, तो कार्रवाई के लिए शव का पोस्टमार्टम आवश्यक हो गया था, इसीलिए शव को गढ्ढा से निकाला गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।