Suspicious Hanging Death of 32-Year-Old Man in Vidyapatinagar संदिग्ध हालत में ससुराल में फंदे से झूलता मिला युवक का शव , Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsSuspicious Hanging Death of 32-Year-Old Man in Vidyapatinagar

संदिग्ध हालत में ससुराल में फंदे से झूलता मिला युवक का शव

विद्यापतिनगर के सोंठगामा पंचायत में एक युवक का शव फांसी पर लटका मिला। मृतक हेमंत सहनी, जो अपनी ससुराल आया था, का आत्महत्या करने का संदेह है। पत्नी ने बताया कि हेमंत ने पहले एक शादीशुदा महिला को भगाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 14 May 2025 11:38 PM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध हालत में ससुराल में फंदे से झूलता मिला युवक का शव

विद्यापतिनगर, निज संवाददाता। थाना के सोंठगामा पंचायत वार्ड 7 में एक युवक की संदिग्ध हालात में फांसी के फंदे से झूलता शव मिला। मृतक की पहचान हलई थाना क्षेत्र के चकलालशाही वार्ड 4 निवासी शिवचंद्र साहनी के 32 वर्षीय पुत्र हेमंत सहनी के रूप में हुई। वह गांव के बैद्यनाथ साहनी का दामाद बताया गया। हेमंत अपनी ससुराल अपनी पत्नी के साथ पांच दिन पूर्व आया हुआ था, जहां मंगलवार की रात उसने पंखे से गमछे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लेने की बात बताई जा रही है। हेमंत की शादी वर्ष 2015 में सोंठगामा निवासी बैधनाथ साहनी की पुत्री जगमाया देवी से हुई थी।

दंपती को दो बेटे और एक बेटी है। हेमंत पंजाब में रहकर मजदूरी करता था। पत्नी जगमाया देवी ने बताया कि मेरे पति 10 दिन पहले पड़ोस की एक शादीशुदा महिला को लेकर भाग गए थे। लोगों ने दोनों को ढूंढ़ निकाला, इसके बाद मेरे मायके में पंचायत हुई और मेरे पति को ससुराल में जाकर मारा-पीटा गया। मैं उन्हें पांच दिन पहले मायके लेकर आई थी। कल रात मेरे सास ससुर ने उन्हें डांटा, जिससे झगड़ा हुआ। रात में खाना खाकर वो सो गए। जब बेटे की नींद खुली तो उन्होंने मुझे जगाया, तब मैंने देखा कि वह फांसी पर लटके हुए हैं। वहीं मृतक के भाई देबू सहनी ने इस घटना को हत्या करार दिया है। उन्होंने कहा कुछ दिन पहले मेरे भाई ने गलती की थी, जब वह शादीशुदा महिला को लेकर भाग गया था। तब पंचायत ने उसे बांधकर पीटा था, हम विरोध नहीं किए थे कि भाई ने गलती किया था। लेकिन अब मेरी भाभी खुद उन्हें मायके लाई थी। कल रात हम भी समझा-बुझाकर गए थे, लेकिन आज सुबह खबर मिली कि उन्होंने आत्महत्या कर ली। मुझे लगता है कि ये आत्महत्या नहीं, हत्या है। गांव के सरपंच प्रतिनिधि अर्जुन भगत ने बताया कि प्रेम प्रसंग को लेकर पंचायत हुई थी। मृतक द्वारा शादीशुदा महिला को भगाने से पूरे गांव में पहले से ही आक्रोश था पंचायत भी हुआ था। दोनों को समझा बुझा दिया गया था। लेकिन आज फांसी लगा लेने की सूचना मिली। घटना की सूचना मिलते ही विद्यापतिनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। थाना अध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया की हमें सुबह 6 बजे सूचना मिली। घटनास्थल से प्रारंभिक जांच में आत्महत्या प्रतीत हो रहा है, लेकिन मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जताई है। हर पहलु पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।