टेम्पो की ठोकर से बच्ची की मौत
हसनपुर के छोटकी रजवा गांव में एक तीन वर्षीय बच्ची सड़क पार करते समय ऑटो की ठोकर से गंभीर रूप से जख्मी हो गई। अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची राधिका प्रदीप रजक की...

हसनपुर। हसनपुर रजवा पथ के छोटकी रजवा गांव में सड़क पार कर रही एक तीन वर्षीय बच्ची ऑटो की ठोकर से गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। जख्मी अवस्था में परिजनों ने बच्ची को हसनपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जांचोपरांत डा संजय झुनझुनवाला ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि मृत बच्ची राधिका प्रदीप रजक की पुत्री थी। प्रदीप रामपुर पंचायत के छोटकी रजवा गांव स्थित वार्ड एक का निवासी है। उधर, दुर्घटना को अंजाम देकर भाग रहे ऑटो चालक को स्थानीय लोगों ने अपने कब्जे में ले लिया। स्थानीय बुद्धिजीवियों ने इस मामले में हस्तक्षेप कर आपसी समझौता करा कर मामले को रफा दफा कर दिया। इस संबंध में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।