Two Friends Arrested for Flaunting Illegal Firearm on Social Media in Rosda हथियार के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल, दो गिरफ्तार, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTwo Friends Arrested for Flaunting Illegal Firearm on Social Media in Rosda

हथियार के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल, दो गिरफ्तार

रोसड़ा में विभूतिपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर असलहा के साथ फोटो पोस्ट करने वाले दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अपने दोस्तों के बीच भौकाल बनाने के लिए यह फोटो साझा किया था। पुलिस ने उनके पास...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 21 April 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on
हथियार के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल, दो गिरफ्तार

रोसड़ा। विभूतिपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर असलहा के साथ फोटो लगाकर भौकाल बनाने वाले दो दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने दो देशी कट्टा व सात जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। इस संबंध में रोसड़ा एसडीपीओ सोनल कुमारी ने बताया कि धराये आरोपियों में विभूतिपुर थाना क्षेत्र के साखमोहन वार्ड नं 07 निवासी रामवृक्ष यादव का पुत्र त्रिभुवन कुमार तथा इसी थाना क्षेत्र के गंगौली निवासी सुरेश कुमार महतो का पुत्र रौशन कुमार शामिल है। उन्होंने बताया कि बीते 19 अप्रैल की रात अपर थानाध्यक्ष रविकांत कुमार को सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर प्राप्त हुआ था। जिसमें एक लड़का देशी कट्टा व कारतूस के साथ दिख रहा था। जब थानाध्यक्ष आनंद कश्यप के द्वारा उक्त तस्वीर का सत्यापन किया गया तो पता चला कि फोटो में दिख रहा युवक साखमोहन का त्रिभुवन कुमार है। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी त्रिभुवन को अपने कब्जे में किया और तस्वीर में दिख रहे असलहा के संबंध में सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि उक्त असलहा उसके दोस्त गंगौली निवासी रौशन कुमार का है। जिससे लेकर उसने फोटो शूट कराया था और दोस्तों के बीच अपना भौकाल बनाने और रौब झाड़ने के लिए सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर आरोपी रौशन को गिरफ्तार किया। रौशन ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए असलहा रखे जाने का ठिकाना बताया। इसकी निशानदेही पर पुलिस ने दो देशी कट्टा व सात जिंदा कारतूस बरामद किया। एसडीपीओ ने बताया कि धराये दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं मिले अन्य सार्थक सूत्रों पर भी अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।