Vibrant Ram Navami Procession Celebrated at Bithan Durga Puja Fair बिथान में रामनवमी को लेकर निकाली गई विशाल शोभायात्रा, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsVibrant Ram Navami Procession Celebrated at Bithan Durga Puja Fair

बिथान में रामनवमी को लेकर निकाली गई विशाल शोभायात्रा

बिथान में गांधी मैदान में चैती दुर्गा पूजा एवं रामनवमी मेला के अवसर पर भव्य रामनवमी शोभायात्रा निकाली गई। धार्मिक धुनों और जय श्रीराम के नारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। शोभायात्रा का शुभारंभ मेला से...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 6 April 2025 10:29 PM
share Share
Follow Us on
बिथान में रामनवमी को लेकर निकाली गई विशाल शोभायात्रा

बिथान। बिथान गांधी मैदान में हो रहे चैती दुर्गा पूजा एवं रामनवमी मेला को लेकर धूमधाम से रामनवमी शोभायात्रा निकाली गई। धार्मिक धुनों और भगवान श्रीराम के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गए जगह-जगह पुष्प वर्षा कर लोगों ने स्वागत किया। पानी और शरबत आदि की व्यवस्था की गई। शोभायात्रा का शुभारंभ रामनवमी मेला से शुरू होकर बाजार,नवनिर्मित रेलवे स्टेशन होते हुए गांधी मैदान रामनवमी मेला स्थल पर पहुंचकर कर संपन्न हुई। शोभायात्रा में सबसे आगे युवक धर्म ध्वज लेकर चल रहे थे। वही शोभायात्रा में स्थानीय प्रशासन के द्वारा विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शोभायात्रा के साथ चल रहे थे। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी आफताब आलम, आंचल आरो अभिषेक कुमार, थानाअध्यक्ष राजू कुमार,अपर थाना अध्यक्ष रोहित कुमार, पूजा कमेटी के नारायण महतो, संजीत मंडल, संजय कुमार सुमन, डोमन मुखिया, गौतम शर्राफ, नथुनी साह,मोहन चौधरी, सोनू जायसवाल, सुमित कुमार पूर्वे, रिकी पूर्वे, निलेश पंजियार, गोपाल साह, सुनील कुमार, रिशु कुमार, अजय कुमार महतो, सुमन कुमार उर्फ बांकेलाल, राजन कुमार, दशरथ मुखिया समेत नवयुवक सेवा समिति के सभी सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।