DIG Honors 35 Police Officers and 5 Citizens for Outstanding Service in Rohtas Bhojpur Buxar and Kaimur शाहाबाद के चारो जिलों के पुलिस अधिकारियों को मिला सम्मान, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsDIG Honors 35 Police Officers and 5 Citizens for Outstanding Service in Rohtas Bhojpur Buxar and Kaimur

शाहाबाद के चारो जिलों के पुलिस अधिकारियों को मिला सम्मान

डीआईजी ने 35 पुलिस कर्मियों के साथ पांच स्थानीय लोगों को किया सम्मानितक्सर जिले के दो नागरिकों, भोजपुर जिले के तीन नागरिकों को भी पुलिस के सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। बताया कि रोहतास जिला

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामSat, 12 April 2025 07:34 PM
share Share
Follow Us on
शाहाबाद के चारो जिलों के पुलिस अधिकारियों को मिला सम्मान

डेहरी, एक संवाददाता। अब बेहतर पुलिसकर्मियों के साथ नागरिकों को भी पुलिस अधिकारी सम्मानित करेंगे। जिसकी शुरुआत शनिवार को डीआईजी कार्यालय से की गई है। शनिवार को शाहाबाद पुलिस प्रक्षेत्र के चारों जिलों रोहतास, भोजपुर, बक्सर व कैमूर में बेहतर कार्य करने वाले 35 पुलिस कर्मियों व पांच नागरिकों को डीआईजी सत्य प्रकाश ने सम्मानित किया। मुख्यालय के निर्देश पर सम्मानित होने वाले पुलिस अधिकारियों में रोहतास जिला बल के 12, बक्सर के 10, कैमूर जिला बल के 13 पुलिस कर्मी शामिल हैं। जिन्होंने घटना के उद्भेदन में बेहतर कार्य किया था। वहीं बक्सर जिले के दो नागरिकों, भोजपुर जिले के तीन नागरिकों को भी पुलिस के सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। बताया कि रोहतास जिला बल के पुलिस निरीक्षक राहुल कुमार के नेतृत्व में बिक्रमगंज थाना क्षेत्र में दो लोगों की गोली मार कर हत्या करने से संबंधित गठित विशेष टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य के आधार पर घटना में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले टीम के अन्य सदस्यों में पुलिस निरीक्षक ललन प्रसाद, बृजेश कुमार सिंह, सुशांत कुमार मंडल, सिपाही अमरेश कुमार, सुनील कुमार, मुकेश कुमार, राजीव रंजन कुमार, अविनाश कुमार, अमित कुमार, धर्मेंद्र कुमार, पंकज कुमार पांडेय शामिल हैं। इन्हें नगद राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं बक्सर जिले की बक्सर थाना में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट में एक की मौत हो गई थी। मामले में गठित टीम में शामिल बक्सर के एसपी मनीष कुमार, एसडीपीओ सदर धीरज कुमार, पुलिस निरीक्षक सुधीर कुमार, राकेश कुमार, अरविंद कुमार, यूसुफ अंसारी, मंगलेश कुमार मधुकर, एसआई विकास कुमार, चंदन कुमार व सिपाही विकास कुमार को प्रशस्ति पत्र व नगद राशि देकर सम्मानित किया। कैमूर जिले की दो मामलों के उद्भेदन में एसपी ललित मोहन शर्मा, भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार को प्रशस्ति पत्र और पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार, सिपाही टिंकू कुमार, बंटी शर्मा, कृष्ण मुरारी कुमार को प्रशस्ति पत्र व नगद राशि देकर सम्मानित किया। एक अन्य मामले में पुलिस निरीक्षक संजय कुमार रजक, एसआई विकास कुमार, सिपाही अमिनुल हक, अरुण कुमार, रवि राजन अकेला, कृष्ण मुरारी कुमार को सम्मानित किया गया। भोजपुर जिले की तीन नागरिकों को भी सम्मानित किया गया है। मौके पर रोहतास एसपी रौशन कुमार, कैमूर के हरिमोहन शुक्ला, बक्सर के शुभम आर्य व भोजपुर के श्री राज शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।