Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsNational Lok Adalat Resolves 1132 Cases in Sasaram with Over 14 Crores Settled
राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटे 1132 मामले
सासाराम में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 1132 मामलों का निपटारा हुआ। पक्षकारों के साथ बैंकों के बीच 14 करोड़ 70 लाख 16 हजार 936 रुपए का समझौता हुआ। न्यायालय से संबंधित 366 मामले निपटाए गए...
Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामSat, 10 May 2025 06:20 PM

सासाराम। जिले की न्यायमंडलों में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 1132 मामलों का निपटारा किया गया। वहीं पक्षकारों के साथ बैंकों का 14 करोड़ 70 लाख 16 हजार 936 रुपए का समझौता हुआ। बताया जाता है कि न्यायालय से संबंधित 366 मामले निपटाये गए। यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव कुमार कृष्ण देव ने बताया कि सासाराम में 483 मामलों का निपटारा किया गया। वहीं पक्षकारों व बैंकों के बीच तीन करोड़ तीन लाख 65 हजार 726 रुपए का समझौता हुआ। मोटर वाहन दुर्घटना के छह मामले निपटाये गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।