मिल का पत्थर साबित होगी 30 मई को पीएम की बिक्रमगंज यात्रा: मंत्री
(पेज चार) इतिहास के पन्नों में दर्ज होंगी। इसे शाहाबाद के लोग याद रखेंगे। उक्त बातें शनिवार को बिक्रमगंज में पीएम के कार्यक्रम स्थल पर कार्यक्रम

बिक्रमगंज, निज संवाददाता। आगामी 30 मई को बिक्रमगंज में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम मिल का पत्थर साबित होगी। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज होंगी। इसे शाहाबाद के लोग याद रखेंगे। उक्त बातें शनिवार को बिक्रमगंज में पीएम के कार्यक्रम स्थल पर कार्यक्रम के प्रभारी मंत्री व बिहार सरकार के भूमि-सुधार व राजस्व मंत्री संजय सरावगी ने कही। इसके पहले मंत्री ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और प्रधानमंत्री की सभा में आने के लिए आमंत्रण के साथ प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष संतोष पटेल,पूर्व विधायक राजेश्वर राज,जिला महामंत्री प्यारेलाल ओझा, विवेक सिंह, बलिराम मिश्रा, अखिलेश सिंह, नवीन चंद्र साह, पूर्व जिला अध्यक्ष मदन वैश्य, सीनेट सदस्य मनीष रंजन,अखिलेश पांडेय,मंडल अध्यक्ष धनंजय सिंह,गौतम तिवारी,ललित मोहन सिंह,सुरेश गुप्ता, अजीत सिंह, शरत चंद्र संतोष,नगर अध्यक्ष विनोद पासवान,नागेश्वर कुशवाहा आदि उपस्थित थे।
वहीं दूसरी ओर शहर के डुमरांव रोड स्थित संत एसएन ग्लोबल स्कूल में बिहार सरकार के भूमि सुधार व राजस्व मंत्री संजय सरावगी व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह की उपस्थिति में प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन की बैठक हुई। जिसमें निजी विद्यालयों के प्राचार्य व निदेशकों ने भाग लिया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री का पहला कार्यक्रम शाहाबाद प्रक्षेत्र में बिक्रमगंज की धरती पर होने जा रहा है। बिक्रमगंज की धरती से बिहार के संपूर्ण और त्वरित विकास के लिए करोड़ों की योजनाओं की घोषणा की जाएगी। कहा कि प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम शाहाबाद के इतिहास में एक और नया अध्याय जोड़ने का कार्य करेगा। एसोसिएशन अध्यक्ष मो.अय्यूब खान और स्कूल निदेशक प्रकाश आनंद ने मंत्री को पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। मंत्री ने दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सह भाजपा के मुख्य पत्र कमल संदेश के संपादक विकास आनंद को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने अपनी पुस्तक एक शिक्षाविद की राजनीतिक यात्रा मंत्री को भेंट किया। मौके पर अनीष सिंह, नरेन्द्र सिंह, दुर्गेश,आफताब अंसारी, रजनीकांत, विकास रॉय, विनोद चौबे,तनवीर आलम, संतोष,चुन्नू सिंह,सुजीत सिंह,अंकुर सिंह,अंशु मालवीय,सुनीता कुमारी,पूनम रॉय, सिमरन आदि थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।