Bike rider dies in accident दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsBike rider dies in accident

दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

बेला थाना क्षेत्र के नरगां दोस्तिया पथ में श्रीरामपुर-लक्ष्मीपुर गांव के बीच सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 18 May 2021 04:10 PM
share Share
Follow Us on
दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

सीतामढ़ी/परिहार | एक संवाददाता

बेला थाना क्षेत्र के नरगां दोस्तिया पथ में श्रीरामपुर-लक्ष्मीपुर गांव के बीच सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सोनबरसा थाना क्षेत्र के बंदरझूला गांव निवासी रामेश्वर राय के 30 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र अपने घर से नरगा किसी काम से बाइक से जा रहा था। बताया जा रहा है कि श्रीरामपुर एवं लक्ष्मीपुर के बीच अज्ञात ट्रैक्टर ने उसे ठोकर मार दी और फरार हो गया। राहगीरों ने उसे घायल अवस्था में सड़क पर देखा। जिसके बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सीतामढ़ी एक निजी क्लीनिक में ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना बेला पुलिस को दी गई। घटना की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। वही घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। मृतक के बाइक को कब्जे में ले लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।