DM Inspects Construction of Backward Class Residential Girls School in Shivhar हर हाल में निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करें: डीएम, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsDM Inspects Construction of Backward Class Residential Girls School in Shivhar

हर हाल में निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करें: डीएम

शिवहर के डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के लिए निर्माणाधीन कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने और गुणवत्ता पर ध्यान देने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 18 May 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
हर हाल में निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करें: डीएम

शिवहर। कल्याण विभाग द्वारा निर्माणाधीन पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग आवासीय कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय छतौना का शनिवार को डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने अधिकारियों के दल के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीएम ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्माण कार्य में और तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हर हाल में निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि अगले वर्ष 2026 में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो सके। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण कार्य बेहतर ढंग से कराया जाए ताकि यहां अध्ययन करने वाली बालिकाओं को असुविधा न हो।

डीएम ने निरीक्षण के क्रम में भवन निर्माण की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही विभागीय अधिकारियों को मुस्तादी के साथ कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण होने से पिछड़ वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग आवासीय कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय में क्षेत्र की बालिकाओं को पठन-पाठन करने में सुविधा होगी। इसके निर्माण से जिले में शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही जिले को एक बेहतर शिक्षण संस्थान उपलब्ध होगा। निरीक्षण में डीएम के साथ अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, एवं अंचल अधिकारी, पिपराही उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।