शराब पीने से मना करने पर पत्नी को पीटा, जहर खिलाकर मारने की कोशिश
सीतामढ़ी के रीगा में एक शराबी पति ने पत्नी की बेरहमी से पिटाई की और उसे जहर पिला कर हत्या करने की कोशिश की। पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। पति मौके से फरार हो गया। यह घटना रेवासी...

सीतामढ़ी। रीगा में एक शराबी ने पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर जलर पिला कर हत्या करने की कोशिश की है। सूचना पर पहुंची रीगा थाना पुलिस ने आंगन में बेहोशी हालत पड़ी महिला को आनफान में सदर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को आता देखकर पति घर छोड़कर फरार हो गया। मामला रीगा थाना के रेवासी वार्ड 10 गांव का है। बताया जा रहा है कि रीगा के भवदेपुर के रहने वाली सरिता की शादी सात साल पहले छोटे लाल भंडारी के साथ हुई थी। शादी के बाद छोटे लाल रोज शराब पीकर घर आता था और हंगामा करता था। जब शराब पीने के लिए मना करती थी तो उसके साथ मारपीट करता था। मंगलवार को भी वह शराब पीकर आया था। जब पत्नी ने शराब पीने के लिए मना किया तो नशे में जमकर हाथ बंधकर पिटाई कर दिया पानी जहर मिलकार पीला दिया। नगर थाना पुलिस ने फर्द बयान दर्ज कर स्थानीय थाने को भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।