पंस सदस्य पर फायरिंग में दो नामजद समेत चार पर केस दर्ज
बथनाहा में पंचायत समिति सदस्य धर्मेन्द्र कुमार पटेल पर छतवागढ़ मठ के पास फायरिंग का मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित ने राहुल और सुमित को आरोपी बनाया है। पुलिस जांच कर रही है और आरोपितों की गिरफ्तारी के...

बथनाहा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के पंडौल ऊर्फ पंथपाकड़ पंचायत के पंचायत समिति सदस्य धर्मेन्द्र कुमार पटेल पर पंचायत के ही छतवागढ़ मठ के समीप शनिवार की देर रात गई फायरिंग मामले में एफआईआर कर ली गई है। इसमें पीड़ित पंचायत समिति सदस्य ने मलिकाना छतवागढ़ निवासी गणेश राय के पुत्र राहुल कुमार और उपेंद्र राय के पुत्र सुमित कुमार को नामजद आरोपी बनाया है। पीड़ित ने बताया कि चार बदमाश थे, इसमें से दो को नहीं पहचान पाए। इधर, घटना के बाद पुलिस भी मामले की तफ्तीश में जुट गयी है। नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
सदर एसडीपीओ आशीष आनंद ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य के बयान पर एफआईआर कर जांच प्रारंभ कर दिया गया है। प्रथमदृष्टयां जांच में पता चला है कि नामजद आरोपित व पंचायत समिति सदस्य के बीच पूर्व से विवाद चल रहा है। दोनों मनरेगा योजना के तहत के साथ मिलकर काम करते थे। घटनास्थल से मिले खोखा का भी फॉरेंसिक जांच करायी जा रही है। फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि गोली उस वक्त चली है या पहले से खोखा मौका ए वारदात पर रखा गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मामले को लेकर उपप्रमुख प्रतिनिधि अंजनी कुमार अप्पू, पंसस पंकज कुमार, बबलू मंडल, चिरंजीवी सिंह कुशवाहा, अरविंद कुमार यादव आदि जन प्रतिनिधि थाना पर पहुंचकर घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए इस मामले में संलिप्त बदमाशों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं पीड़ित पंसस ने बताया कि बीते पैक्स चुनाव के बाद से दोनों नामजद अपराधी लगातार विवाद करते रहे हैं। इसकी सूचना स्थानीय थाना पर पूर्व में भी दिया गया था। लेकिन आपस में ग्रामीणों की बैठक कर मामले का निपटारा कर लिया गया था। लेकिन फिर यह घटना घटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।