Hanuman Jayanti Celebrations in Nanpur with Procession and Yagna हनुमान जन्मोत्सव का हुआ समापन, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsHanuman Jayanti Celebrations in Nanpur with Procession and Yagna

हनुमान जन्मोत्सव का हुआ समापन

नानपुर में हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन दो दिवसीय कार्यक्रम के साथ किया गया। शोभा यात्रा मंदिर से निकलकर विभिन्न स्थानों से होते हुए वापस आई। 30 अप्रैल को प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन भी होगा। इसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 14 April 2025 02:37 AM
share Share
Follow Us on
हनुमान जन्मोत्सव का हुआ समापन

नानपुर । नानपुर साह टोला स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित दो दिवसीय श्रीहनुमान जन्मोत्सव शोभा यात्रा के साथ रविवार को संपन्न हो गया। इस अवसर पर श्रीसीताराम नाम संकीर्तन महायज्ञ और विशाल शोभा यात्रा का आयोजन हुआ। शोभा यात्रा मंदिर परिसर से चलकर नानपुर ब्लॉक चौक, महारानी स्थान, जलेबिया मोर, शिवालय चौक होते मंदिर परिसर में पहुंची। 30 अप्रैल को होगा प्राण-प्रतष्ठिा महायज्ञ

सुप्पी। प्रखंड क्षेत्र के राम-जानकी मठ अम्बा खूर्द के परिसर में रविवार को ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता राम-जानकी मठ अम्बा खूर्द के प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने किया। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर आगामी 30 अप्रैल को राम-जानकी मठ अम्बा खूर्द पर प्राण-प्रतष्ठिा महायज्ञ करने का नर्णिय लिया गया।

आज मनेगा सतुआन, जुड़ शीतल कल

सीतामढ़ी। वैशाख कृष्ण प्रतिपदा सोमवार को सतुआन पर्व मनाया जायेगा।साथ ही नए साल का आरंभ हो जायेगा। इस दिन सूर्य मेष राशि में प्रवेश करता है और भगवान को सत्तू के रूप में भोग किया जाता है। वहीं खरमास की समाप्ति भी हो जायेगी। इस दिन सबेरे सबेरे घर के बुजुर्ग महिला या पुरुष छोटे के सिर पर बासी पानी छिड़क कर जुड़ाते है। वहीं कल जुड़ शीतल मनाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।