High-Speed Auto Collides with Biker in Sitamarhi Serious Injuries Reported बेकाबू ऑटो की ठोकर से मिस्त्री जख्मी, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsHigh-Speed Auto Collides with Biker in Sitamarhi Serious Injuries Reported

बेकाबू ऑटो की ठोकर से मिस्त्री जख्मी

सीतामढ़ी के बथनाहा थाना अंतर्गत टंडसपुर गांव के पास तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। युवक को गंभीर चोटें आईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजन ने बताया कि वह काम के लिए निकले...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 26 May 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on
बेकाबू ऑटो की ठोकर से मिस्त्री जख्मी

सीतामढ़ी, एक संवाददाता ।। जिले के बथनाहा थाना अंतर्गत टंडसपुर गांव के पास तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। खून से लथपथ सड़क किनारे बेहोश युवक को राहगीरों ने उसे बाईक से लेकर सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां से चिकित्सक ने गंभीर स्थिति देखते हुए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया। मोबाइल से युवक की पहचान की गयी। युवक रीगा थाना क्षेत्र के कुशमारी गांव निवासी राजमंगल सिंह के पुत्र सुरज कुमार है। जिसके बाद परिजन को सूचना दी गयी। परिजनों ने बताया सुबह घर से काम पर जाने के लिए कुम्मा सिरसिया प्लंबर का काम करने निकला था।

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर सुरसंड की ओर जा रहे थे। टंडसपुर गांव के पास तभी तेज रफ्तार में सामने से आ रही टेम्पू अनियंत्रित होकर सीधे बाइक सवार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि टेम्पू पलट गई और बाइक सवार कुछ दूर फेंका गया। हादसे के बाद आसपास के लोग जमा हो गये। मौके पर 112 पुलिस ने पहुंचकर कर आटो और बाईक जब्त कर बथनाहा थाना पर भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।