Immediate Relocation of Anganwadi Centers in Sitamarhi for Nutrition Fortnight एक स्पताह के अंदर भाड़े के मकान में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र को स्कूल में करें शिफ्ट, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsImmediate Relocation of Anganwadi Centers in Sitamarhi for Nutrition Fortnight

एक स्पताह के अंदर भाड़े के मकान में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र को स्कूल में करें शिफ्ट

सीतामढ़ी में डीएम रिची पांडेय ने आंगनबाड़ी केंद्रों को भाड़े के मकानों से नजदीकी विद्यालयों में एक सप्ताह के अंदर स्थानांतरित करने का निर्देश दिया। पोषण पखवाड़ा की तैयारी बैठक में विभिन्न योजनाओं के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 16 April 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
एक स्पताह के अंदर भाड़े के मकान में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र को स्कूल में करें शिफ्ट

सीतामढ़ी। जिले में जो भी आंगनबाड़ी केंद्र भाड़े के मकान में चल रहे हैं, उसे एक सप्ताह के अंदर नजदीकी विद्यालयों में स्थानांतरित करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी तरह की कोताही पर कार्रवाई की जाएगी। उक्त निर्देश समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में पोषण पखवाड़ा की तैयारी की समीक्षा बैठक में डीएम रिची पांडेय ने दी। उन्होंने सभी सीडीपीओ को आईसीडीएस से स संचालित विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता के साथ करने का निर्देश दिया। बैठक में पोषण पखवाड़ा के तहत चल रहे गतिविधियों और आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गयी। बैठक की शुरुआत में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने पोषण पखवाड़ा कार्यक्रमों की प्रस्तावित योजनाओं को प्रस्तुत किया। इसके बाद पीरामल फाऊंडेशन के प्रोग्राम लीड ने अपनी ओर से सुझाव दिए और उपस्थित लोगों के बीच पोषण पखवाड़ा के लक्ष्यों और गतिविधियों पर व्यापक चर्चा की। जिला पदाधिकारी द्वारा पोषण अभियान की सफलता के लिए संबंधित सभी विभागों और संगठनों के परस्पर समन्वय पर जोर दिया गया ताकि पोषण पखवाड़ा अभियान को सफल बनाया जा सके और सीतामढ़ी में कुपोषण की स्थिति में सुधार लाई जा सके। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इस अभियान के दौरान अधिक से अधिक लोगों तक पोषण के महत्व का संदेश पहुंचाने और जागरूकता की आवश्यकता पर जोर देना है।

पोषण पखवाड़ा के थीम्स पर की गयी चर्चा

डीएम ने पोषण संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए रचनात्मक और प्रभावी विधियों को अपनाने की सलाह दी। बैठक के दौरान पोषण पखवाड़ा के इस बार के थीम्स जीवन के प्रथम 1000 दिनों पर विशेष ध्यान, स्वस्थ भोजन शैली अपनाने पर जागरूकता, पोषण ट्रैकर पर लाभार्थियों द्वारा स्व पंजीकरण, सी मैम मॉड्यूल के कार्यान्वयन के माध्यम से कुपोषण का प्रबंधन एवं मिशन लाइफ विश्व पर्यावरण दिवस 2025 सहित गतिविधियां के दौरान आयोजित किए जाने वाले मुख्य कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। बैठक के अंत में सभी ने पोषण पखवाड़ा को व्यापक और सफल बनाने का संकल्प लिया। बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कंचन गिरी, जिला समन्वयक रूपम कुमारी, सभी सीडीपीओ के अलावे जिला योजना पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन, स्वास्थ्य विभाग से सिविल सर्जन डॉ अखिलेश प्रसाद एवं डीपीएम असित रंजन, शिक्षा विभाग से डीपीओ आयुष कुमार एवं एपीओ भारत भूषण, कृषि विभाग, जीविका के डीपीएम, जनसंपर्क पदाधिकारी, पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर दुर्गा प्रसाद सिंह एवं गांधी फेलो विवेक तथा अरुण समेत प्रथम के प्रतिनिधि सुधीर कुमार मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।