Jan Suraj Party Organizes Dialogue for Organizational Expansion in Choraut जनसुराज पार्टी ने विकास के लिए लोगों से किया संवाद, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsJan Suraj Party Organizes Dialogue for Organizational Expansion in Choraut

जनसुराज पार्टी ने विकास के लिए लोगों से किया संवाद

चोरौत में जन सुराज पार्टी ने प्रखंड स्तरीय संगठन विस्तार हेतु संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि नवल किशोर राउत ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, और वृद्धजनों की पेंशन जैसे मुद्दों पर चर्चा की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 28 April 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
जनसुराज पार्टी ने विकास के लिए लोगों से किया संवाद

चोरौत,एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित महादेव साह के आवासीय परिसर में जन सुराज पार्टी का प्रखंड स्तरीय संगठन विस्तार को लेकर ‘संवाद कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड अध्यक्ष सह पूर्व उप प्रमुख महादेव साह के अध्यक्षता में की गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिला परिषद सदस्य सह पार्टी के प्रदेश कोर कमिटी सदस्य नवल किशोर राउत उपस्थित होकर लोगों से क्षेत्र के विकास से संबंधित शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार, महिलाओं के रोजगार के लिए ऋण, दिव्यांग व वृद्धजनों की मासिक पेंशन आदि जनहित से जुड़े कई सवालों को लेकर उपस्थित लोगों से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव जीतेगी तो शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार, महिलाओं को रोजगार के लिए ऋण व वृद्धजनों का मासिक पेंशन आदि में बदलाव किया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी के लोगों ने कहा कि बिहार में बदलाव की हवा चल चुकी है। इसलिए जन सुराज के कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर कार्य करने की ज़रुरत है। कार्यक्रम में संदेश मंडल,गौड़ी शंकर मंडल, सुधीर राय, सुशील चौधरी,राम गणेश राय, हरिश्चंद्र राय, नागेश्वर ठाकुर, भोला राउत, रामजतन राय, महेंद्र साह, परशुराम राय, रामशरण, रामबरन राम, चन्द्रेश्वर साह, अरुण कुमार राय, ललीत ठाकुर, महिन्द्र मुखिया, मुकेश पंडित, सुरेन्द्र राय सहित सैकड़ों के संख्या में स्थानिय लोग व पार्टी के कार्यकर्ता शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।