नानपुर के दो मुखिया को मिला टीबी मुक्त पंचायत का सम्मान
नानपुर के पंडौल बुजुर्ग और जानीपुर पंचायत को टीबी मुक्त पंचायत का सम्मान मिला है। जिलाधिकारी रिची पांडे ने दोनों पंचायतों के मुखियाओं को सम्मानित किया। पंडौल ने लगातार दो वर्षों से और जानीपुर ने पहली...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 9 April 2025 06:49 PM

नानपुर। इस वर्ष नानपुर के दो पंडौल बुजुर्ग और जानीपुर टीबी मुक्त पंचायत का सम्मान प्राप्त किया है। इस सम्मान के लिए जिलाधिकारी रिची पांडे ने पंडौल के मुखिया मो जेयाउल्लाह परवेज चुन्नू और जानीपुर के मुखिया अखिलेश कुमार कुन्नू को सोमवार को जिला मुख्यालय में सम्मानित किया। पंडौल लगातार दो वर्षों से यह सम्मान प्राप्त कर रहा है। वहीं जानीपुर को यह सम्मान पहली बार मिला है। मौके पर राज्य टीबी कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बीके मिश्रा, सीएस डॉ. अखिलेश कुमार, डॉ. जेड अहमद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।