NDA Leaders Prepare for PM Modi s Historic Rally in Madhubani Bihar बिहार बदल रहा है, जो जीभ लपलपा रहे उनकी दाल नहीं गलेगी: मंत्री, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsNDA Leaders Prepare for PM Modi s Historic Rally in Madhubani Bihar

बिहार बदल रहा है, जो जीभ लपलपा रहे उनकी दाल नहीं गलेगी: मंत्री

सीतामढ़ी में एनडीए नेताओं की बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बिहार के विकास और प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा की सफलता पर बात की। उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव आ रहा है और सीतामढ़ी में भव्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 14 April 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on
बिहार बदल रहा है, जो जीभ लपलपा रहे उनकी दाल नहीं गलेगी: मंत्री

सीतामढ़ी। मधुबनी में होनेवाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की तैयारी को रविवार को शहर स्थित एक पैलेस में एनडीए नेताओं की बैठक हुई। जिसमें केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक सहित एनडीए के कद्दावर नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि बिहार में बहार है और डबल इंजन की सरकार है। यही एनडीए सरकार है जिसने काम किया है। सीतामढ़ी व शिवहर के लोग अब तीन घंटा में पटना पहुंच रहे है। याद करिए आज से 20 साल पहले पटना जाने के लिए दो-दो दिन समय लगता था। बिहार बदल रहा है। जो जीभ लपलपा रहे है उनका दाल गलने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि मधुबनी में आयोजित होनेवाली प्रधानमंत्री का जनसभा ऐतिहासिक होगी। इसकी सफलता को लेकर हम आपको आमंत्रण देने आए है। आपलोग आमंत्रण स्वीकार करिए और गांव-गांव में जाकर आम लोगों को आमंत्रित करिए।

सीतामढ़ी में भी भव्य मंदिर का होगा नर्मिाण: जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि बिहार का भाग्य बदल रहा है। आगामी पांच साल में यही बिहार होगा जहां दुसरे प्रदेश के लोग नौकरी करने आएंगे। अयोध्या में भगवान राम मंदिर की तरह सीतामढ़ी में सीता मंदिर का भव्य नर्मिाण होगा।

मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार ने काम शुरू कर दिया है। बिहार में असली स्वर्ण काल आना है। अब बिहार में उद्योग, पूंजी और रोजगार पर काम शुरू हुआ है। बिहार को एयरपोर्ट मिला, मखाना प्रसंस्करण का फायदा मिला। प्रधानमंत्री मिथिला में पहुंच रहे है। आपलोग तरह इस जनसभा को सफल बनाएं कि प्रधानमंत्री मिथिलांचल को और बड़ा सौगात दे सके।

रामजानकी पथ का कराया जाएगा नर्मिाण : नीतीन

पथ नर्मिाण मंत्री नीतीन नवीन ने कहा कि अयोध्या में राम की तरह सीतामढी में माता सीता का भव्य मंदिर बनेगा। राम जानकी पथ का नर्मिाण होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में लगातार विकास का कार्य कर रहे है। आप सभी कोआमंत्रित करने आए है। मिथिला में मखाना के लिए जो काम किया गया है इससे रोजगार के अवसर मिलेंगे। इससे क्षेत्र में पलायन भी कम होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।