ट्रेन की पैंट्री कार में काम करने वाला शराब तस्करी में धराया
सीतामढ़ी में मेहसौल थाना क्षेत्र के मदनी मुसाफिर गली से पुलिस ने 142 लीटर शराब बरामद की। गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे लिच्छवी एक्सप्रेस की कैंटीन में काम करते थे...

सीतामढ़ी। शहर के मेहसौल थाना क्षेत्र के मदनी मुसाफिर गली से शराब बरामद हुई हैं। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी में करीब 142 लीटर शराब बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से हुई पूछताछ के बाद जानकारी मिली की आरोपी सीतामढ़ी से दिल्ली जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस में कैंटीन का काम करता था जिससे रोजाना शराब का खेप लाता था। गिरफ्तार अभियुक्त का पहचान वैशाली जिले के हाजीपुर धरहरा निवासी आकाश कुमार एवं शहर के मेहसौल चौक वार्ड 23 निवासी रजनीश कुमार रुप में की गई है। पूछताछ के क्रम आरोपी ने बताया कि आकाश ने बताया कि वह कैंटीन का काम करता है जाना से शराब का धंधा संचालित करता है। मामला को लेकर थानाध्यक्ष फ़ैराज हुसैन ने बताया कि भारी मात्रा में शराब का खेप बरामद किया गया हैं मामला को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों से आवश्यक पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।