Robbery and Assault in Belsand Manoj Sah Attacked and Thugged मारपीट कर नकद व सामान छीने, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsRobbery and Assault in Belsand Manoj Sah Attacked and Thugged

मारपीट कर नकद व सामान छीने

बेलसंड में मनोज साह के साथ मारपीट कर रुपये छीनने की घटना हुई। आरोपित गणेश भंडारी, सतीश भंडारी, रुपेश भंडारी, मनीष भंडारी और पवन भंडारी हैं। मनोज को पिस्टल के बल पर रोककर 12,600 रुपये और दुकान का सामान...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 5 April 2025 03:34 AM
share Share
Follow Us on
मारपीट कर नकद व सामान छीने

बेलसंड। थाना क्षेत्र के भंडारी निवासी मनोज साह के साथ मारपीट कर रुपये छीन लिये। ग्रामीण गणेश भंडारी, सतीश भंडारी, रुपेश भंडारी, मनीष भंडारी व पवन भंडारी को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। बेलसंड से घर लौटने के दौरान बेलसंड-रून्नीसैदपुर सड़क में मनहा चौक व मांची मोड़ के बीच आरोपी पहले से घात लगाए था। पिस्टल के बल पर रोककर मारपीट किया। जेब से बारह हजार छह सौ रुपए नगद निकाल लिया। साथ ही हनुमानी और 27 हजार 540 रुपए के दुकान का सामान छीन लिया। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए सभी बाइक से भाग गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।