SSB Catches Drug Smugglers with 3 Kg of Ganja in Sonbarsa नेपाल के दो तस्करों को गांजा के साथ पकड़ा, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsSSB Catches Drug Smugglers with 3 Kg of Ganja in Sonbarsa

नेपाल के दो तस्करों को गांजा के साथ पकड़ा

सोनबरसा में एसएसबी की 51 वीं बटालियन ने शनिवार को बाइक पर सवार दो तस्करों को 3 किलो गंजा के साथ पकड़ा। तस्करों की पहचान अंकज झा और संतोष कुमार यादव के रूप में हुई। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 7 April 2025 02:25 AM
share Share
Follow Us on
नेपाल के दो तस्करों को गांजा के साथ पकड़ा

सोनबरसा। एसएसबी 51 वीं बटालियन लालबंदी पूर्वी कैम्प के कम्पनी ने शनिवार की देर शाम बाइक पर सवार दो तस्कर को तीन किलो गंजा के साथ पकड़ने में सफलता पाई है। पकड़े गए तस्कर की पहचान सीमावर्ती नेपाल सर्लाही जिला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के संग्रामपुर वार्ड नंबर 2 निवासी स्वर्गीय नरेश झा के पुत्र अंकज झा व लोचन राय के पुत्र संतोष कुमार यादव के रूप में की गई है। कम्पनी कमांडर इंस्पेक्टर रमेश कुमार ग्वाला ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से तस्कर गांजा लेकर भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश करने वाले हैं। इसी बीच बिना नंबर के लाल रंग के पल्सर बाइक से दोनों तस्कर आया और तेजी से भागना चहा । जिसे जवानों ने आगे से घेरकर पकड़ लिया। तलाशी ली तो सीट और डक्किी में 3 तीन किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया। गांजा व बाइक को जब्त करते हुए दोनों तस्कर को सोनबरसा थाना के सुपुर्द किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।