नेपाल के दो तस्करों को गांजा के साथ पकड़ा
सोनबरसा में एसएसबी की 51 वीं बटालियन ने शनिवार को बाइक पर सवार दो तस्करों को 3 किलो गंजा के साथ पकड़ा। तस्करों की पहचान अंकज झा और संतोष कुमार यादव के रूप में हुई। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए,...

सोनबरसा। एसएसबी 51 वीं बटालियन लालबंदी पूर्वी कैम्प के कम्पनी ने शनिवार की देर शाम बाइक पर सवार दो तस्कर को तीन किलो गंजा के साथ पकड़ने में सफलता पाई है। पकड़े गए तस्कर की पहचान सीमावर्ती नेपाल सर्लाही जिला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के संग्रामपुर वार्ड नंबर 2 निवासी स्वर्गीय नरेश झा के पुत्र अंकज झा व लोचन राय के पुत्र संतोष कुमार यादव के रूप में की गई है। कम्पनी कमांडर इंस्पेक्टर रमेश कुमार ग्वाला ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से तस्कर गांजा लेकर भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश करने वाले हैं। इसी बीच बिना नंबर के लाल रंग के पल्सर बाइक से दोनों तस्कर आया और तेजी से भागना चहा । जिसे जवानों ने आगे से घेरकर पकड़ लिया। तलाशी ली तो सीट और डक्किी में 3 तीन किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया। गांजा व बाइक को जब्त करते हुए दोनों तस्कर को सोनबरसा थाना के सुपुर्द किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।