पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग
सीवान में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बैठक हुई, जिसमें पुरानी पेंशन योजना की बहाली, संविदा कर्मियों के स्थायीकरण और महंगाई भत्ते में वृद्धि पर चर्चा की गई। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि...

सीवान। बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप ग्रुप) जिला शाखा सीवान की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को अंबेडकर पार्क, गोपालगंज रोड पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के संयोजक भरत यादव ने की। बैठक में पुरानी पेंशन योजना की बहाली, संविदा कर्मियों के स्थायीकरण, महंगाई भत्ते में वृद्धि और अन्य कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। संगठन ने यह निर्णय लिया कि यदि सरकार ओपीएस बहाल नहीं करती है, तो एक मई को जिले में व्यापक विरोध - प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें भरत यादव, विनय प्रकाश, माता प्रसाद कुमार, संजीव कुमार, विजय कुमार, संतोष कुमार, रघुवर यादव और दीनबंधु सिंह प्रमुख थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।