Bihar Home Guard Recruitment 1600m and 800m Race Competition Held in Basantpur 1600 व 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाया अपना दमखम, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsBihar Home Guard Recruitment 1600m and 800m Race Competition Held in Basantpur

1600 व 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाया अपना दमखम

बसंतपुर में बिहार होमगार्ड भर्ती की तैयारी के लिए 1600 मीटर और 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्रों ने भाग लिया और विजेताओं को मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 24 May 2025 02:12 PM
share Share
Follow Us on
1600 व 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाया अपना दमखम

बसंतपुर। प्रखण्ड मुख्यालय स्थित खेल मैदान में बिहार होमगार्ड भर्ती की तैयारी कर रहे धावकों का 1600 मीटर व 800 दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बैच नम्बर एक के बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को शील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया गया। पराक्रमी फिजिकल एकेडमी ने मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में पराक्रमी युवा क्लब बसंतपुर के अध्यक्ष संजीत कुमार सदस्य आदित्य कुमार, बिटू कुमार, रविन्द्र महतो, चन्दन सिंह, अरविंद सोनी उपस्थित थे। प्रतियोगिता के आयोजन में सहायक शिक्षक रंजीत कुमार और विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

फिजिकल इंस्ट्रक्टर बालेश्वर राय ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में देश सेवा की भावना और प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है। रैली ट्रायल कराने का मुख्य उद्देश्य अगामी बिहार होमगार्ड भर्ती को देखते हुए आयोजित किया गया था। अध्यक्ष संजीत कुमार ने कहा आज के समय में खेल शिक्षा का अभिन्न अंग होना चाहिए। 1600 मीटर की प्रतियोगिता में इन धावकों का रहा जलवा 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में गोपालगंज निवासी गोविंद कुमार प्रथम व 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में रिंकी कुमारी प्रथम प्राप्त की। वही दौड़ में बिहार होमगार्ड भर्ती परीक्षा के समय सीमा के अंदर प्रथम बैच में नवनीत कुमार, आयुष कुमार, सूरज कुमार, श्रीराम कुमार, बृजेश कुमार, जितेश कुमार, टुना कुमार, राहुल राज, गोलू कुमार, प्रकाश कुमार, अनिल कुमार, सुजीत कुमार, सुभाष कुमार, आकाश कुमार, शशिकांत कुमार, कुंदन कुमार, मिथलेश कुमार, उज्जवल कुमार, साहेब कुमार, रवि कुमार, मनु कुमार, भोला कुमार, कृष्ण कुमार, विपिन कुमार, चन्दन कुमार, मुन्ना कुमार, गोविंद कुमार छात्राओं में लीलावती कुमारी, रानी कुमारी, मनीषा कुमारी, अनिता कुमारी, निक्की कुमारी समेत प्रथम बैच में छात्र 28 और 23 छात्राएं दौड़ प्रतियोगिता में सफल रहीं। अतिथियों ने सौ प्रतिशत अंक लाने वाले धावकों को किया सम्मानित अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता में सौ फीसदी अंक लाने वाले धावकों में सूरज कुमार व टुना कुमार 14 अंक, गोविंद कुमार 13 अंक, जितेश कुमार, साहेब अख्तर, नवनीत कुमार व मनु कुमार 14 अंक, लीलावती कुमारी 13 अंक, निक्की कुमारी, रानी कुमारी, अनिता कुमारी समेत दर्जनों धावकों को मेमोंटो व मेडल देकर सम्मानित किया। डायरेक्टर सह फिजिकल इंस्ट्रक्टर बालेश्वर राय ने बताया की छात्र-छात्राओं का छह बैच बनाया गया है। प्रतियोगिता में अभी एक-एक बैच के धावक भाग लिये थें। अगामी 30 मई को कुल चारों बैच का रैली ट्रायल आयोजित किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।