First Meeting of Newly Formed Block Program Implementation Committee Highlights Irregularities 20 सूत्री की बैठक में जनवितरण और आईसीडीएस में अनीमियता पर हंगामा, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsFirst Meeting of Newly Formed Block Program Implementation Committee Highlights Irregularities

20 सूत्री की बैठक में जनवितरण और आईसीडीएस में अनीमियता पर हंगामा

गुठनी में बीआरसी भवन में नवगठित बीस सूत्री प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक हुई। इस बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गई और अनियमितताओं पर चर्चा की गई। सदस्यों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 24 May 2025 02:14 PM
share Share
Follow Us on
20 सूत्री की बैठक में जनवितरण और आईसीडीएस में अनीमियता पर हंगामा

गुठनी, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय स्थित बीआरसी भवन में शुक्रवार को नवगठित बीस सूत्री प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सह भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा ने किया। बैठक में अंचल, स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनबाड़ी, बिजली सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गई और कई योजनाओं में अनियमितताओं का मुद्दा जोरशोर से उठाया गया। इस दौरान मौजूद सदस्यों ने अधिकारियों से उनके विभाग से जुड़े मामले पर कई तीखे सवाल उठाए। और बैठक में न आने वाले अधिकारियों और कर्मियों पर शख्त कारवाई की मांग भी किया। आंगनबाड़ी और जनवितरण पर एक जुट दिखे सभी सदस्य बीआरसी भवन में 20 सूत्री समिति की बैठक में जनवितरण में अनीमियता पर सदस्यों की अधिक नाराजगी दिखाई दी।

प्रखंड के अधिकतर जगहों पर लाभुकों को राशन कम देने, राशन माप में कमी,और यूनिट में भी हेराफेरी की बात मजबूती के साथ उठाया गया। जिसपर बीडीओ दीप्ति शिखा द्वारा इस मामले में अगली बैठक में पूरी जानकारी और डेटा लेकर चर्चा करने का आश्वाशन दिया गया। जिस पर मौजूद सदस्यों द्वारा इस बात पर नाराजगी जताई गई। और ऐसे कुव्यवस्था को तुरंत सही करने का निर्देश देने को कहा गया। विभागीय कुव्यवस्था के खिलाफ समिति सदस्यों ने किया हंगामा 20 सूत्री समिति की बैठक में आवास योजना में वसूली, पशु चिकित्सा में गड़बड़ी, शिक्षा विभाग के कर्मियों की मनमानी, राशन वितरण में धांधली, पेंसन लाभार्थियों की परेशानी, आनगबाड़ी सेविका की मनमानी, आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन, सीडीपीओ और सुपरवाइजर की मनमानी, जलनल योजना में धांधली, बिजली कटौती, सभी पंचायतों में पंचायत रोजगार सेवक द्वारा आवास में नाम जोड़ने को लेकर धन उगाही का मामला सदन में उठाया गया। मौके पर सीओ विद्याभूषण कुमार भारती, बीडीओ दीप्ति शिखा, प्रखंड प्रमुख शांति देवी, शैलेंद्र मिश्रा प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति, उपाध्यक्ष परमानन्द सिंह, सदस्य आर्यन राय, मृत्युंजय तिवारी, रामलक्ष्मण कुशवाहा, अजय सिंह , अखिलेश गुप्ता, सत्येन्द्र कुमार दुबे, ब्रजेश कुमार गोड़, दीनानाथ यादव, रमेश ठाकुर, त्रिभुवन मिश्रा, नियाज खान, आशा देवी, बलिराम प्रसाद उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।