Gulria Tola Night Cricket Premier League Season 4 Gopalganj s Kaif Eleven Wins Championship गोपालगंज ने हसन इलेवन को हराकर जमाया कप पर कब्जा, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsGulria Tola Night Cricket Premier League Season 4 Gopalganj s Kaif Eleven Wins Championship

गोपालगंज ने हसन इलेवन को हराकर जमाया कप पर कब्जा

बड़हरिया के गुलरिया टोला गांव में नाइट क्रिकेट प्रीमियर लीग का चौथा सीजन आयोजित किया गया। आठ टीमों ने भाग लिया। फाइनल में गोपालगंज की कैफ इलेवन ने 45 रन का लक्ष्य रखा और मुसहरी की टीम 23 रन पर आउट हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 28 April 2025 07:49 PM
share Share
Follow Us on
गोपालगंज ने हसन इलेवन को हराकर जमाया कप पर कब्जा

बड़हरिया। प्रखंड के बहादुर पंचायत के गुलरिया टोला गांव में गुलरिया टोला नाइट क्रिकेट प्रीमियर लीग का सीजन 4 का मैच का आयोजन किया गया। जिसमें कुल आठ टीम भाग ली। टर्नमैनेट अध्यक्ष बीडीसी सदस्य समीउल्लाह अंसारी उर्फ छोटे के नेतृत्व में पुलवामा हमले में शहीद भारतीय के आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। फाइनल मैच कैफ इलेवन गोपालगंज बनाम हसन इलेवन मुसहरी के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोपालगंज की टीम ने 6 ओवर में 45 रन का लक्ष्य खड़ा किया। वही दूसरी पारी में खेलने उतरी मुसहरी के टीम ने निर्धारित ओवर में महज 23 रन पर ही सिमट गई। इस तरह कैफ इलेवन गोपालगंज की टीम ने मैच जीत कर विजेता कप पर कब्जा जमा लिया। वही बेहतर खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच और सीरीज रवि शर्मा बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार इमरान नजीर बेस्ट कैच एस कुमार, मैच चेंजर का पुरस्कार अमित कुमार को डॉ अशरफ अली के हाथों से दिया गया। विजेता कप को डॉ अशरफ अली और उपविजेता कप को बच्चा पांडे, नसीम अख्तर, हैप्पी मार्ट के निर्देशक संजीव कुमार, अध्यक्ष समीउल्लाह अंसारी ने संयुक्त रूप से दिया। उपविजेता का पुरस्कार नसीम अख्तर संजीव कुमार, के हाथों से दिया गया। बतौर मुख्यातिथि बड़हरिया विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ अशरफ अली, विधायक बच्चा पांडे, हैपी मार्ट के निदेशक संजीव कुमार, समीउल्लाह अंसारी, चेयरमैन पति नसीम अख्तर, मैनेजर शशि शेखर उर्फ शशि, डॉ पवन कुमार शर्मा, मनोज कुमार सहित अन्य ने फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।