जमीन हड़पने के नीयत से मारपीट, एफआईआर दर्ज
भगवानपुर हाट के मतनपुरा गांव में जमीन हड़पने के इरादे से मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। सचिन्द्र पांडेय ने धर्मेन्द्र राय और अरुण पांडेय पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसकी जमीन जबरदस्ती बैनामा कराने की...

भगवानपुर हाट, एसं। थाना क्षेत्र के मतनपुरा गांव में जमीन हड़पने की नीयत से मारपीट करने के मामले में मंगलवार को थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। इस मामले में सचिन्द्र पांडेय के आवेदन पर थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। इसमें उसने गांव के हीं धर्मेन्द्र राय व अरुण पांडेय को आरोपित किया है। अपने आवेदन में उसने कहा है कि ये दोनों गांव में सड़क किनारे की जमीन को जबरदस्ती बैनामा करवाना चाहते हैं। इससे इनकार करने पर ये लोग उसके घर पर पहुंच उसके साथ मारपीट कर घायल उसे घायल दिया। उसे बचाने आई उसकी पत्नी तथा बेटे के साथ भी मारपीट की। साथ हीं घर में घुसकर अटैची में रखे पचास हजार रूपये नगद तथा करीब एक लाख रूपये मूल्य के गहने निकाल लेने का भी उसने आरोप लगाया है। वे लोग उनलोगों का अपहरण करने की धमकी दे रहे हैं। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।