बड़हरिया में बैंक ग्राहक का पैसा लेकर भाग रहे युवक को पकड़ा
काटकर पैसा निकाल रहे बैंक अपराधियों को दबोच लिया। बैंक औएक संवाददाता। स्थानीय पुलिस के बहुत बड़ी सफलता मिली , जब एक बैंक ग्राहक के झोला को ब्लेड से काटकर पैसा निकाल रहे बैंक अपराधियों को दबोच लिया।...

बड़हरिया, एक संवाददाता। स्थानीय पुलिस के बहुत बड़ी सफलता मिली , जब एक बैंक ग्राहक के झोला को ब्लेड से काटकर पैसा निकाल रहे बैंक अपराधियों को दबोच लिया। बैंक और एटीएम सहित बैंक ग्राहकों की सुरक्षा के मद्देनजर थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा के दिशा निर्देश में एक चौकीदार ने एक अपराधी को दौड़ा कर पकड़ लिया। अपराधी जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के दारौंदा स्टेशन के समीप के विनोद तिवारी का पुत्र धनु कुमार बताया गया है। वहीं, इसके साथ तीन अन्य अपराधी भागने में सफल हुए। पुलिस के पूछताछ के क्रम में रुपये उड़ानेवाले गिरोह के तीन सदस्य का नाम भी बताया है।
उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। बता दें कि थाना क्षेत्र के पडरौना गांव के शमीम अहमद एसबीआई बैंक से पच्चास हजार रुपये निकाल कर वह अपने घर साइकिल से जा रहे थे। तभी बैंक से ही रेकी कर रहे एक बाइक पर चार अपराधियों ने जमुना गढ़ के समीप एक होटल के पास दुकान में चाय पी रहे शमीम अहमद के साइकिल को चारों तरफ से घेरकर झोला में ब्लेड मारकर पैसा को निकाल लिया। जैसे ही शमीम अहमद की नजर पैसा निकलते पड़ी तभी बैंक के सुरक्षा से तैनात चौकीदार ए रहमान ने खेत में दौड़ना शुरू किया। खेत में दौड़ाकर अपराधी को पकड़ लिया। वहीं, तीन अन्य अपराधी बाइक से फरार हो गए। हालाकि पुलिस ने पैसे की बरामदी कर लिया है। थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि पूछताछ से तीन अन्य गिरोह के सदस्य का नाम सामने आया है। जिसको गिरफ्तारी के लिए दारौंदा थाना के मदद से छापेमारी कर गिरफ्तार किया जाएगा। इधर, बैंक और एटीएम की सुरक्षा के लिए अपराधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गई है। बैंक परिसर में पुलिस सादे लिबास में असामाजिक तत्वों और विशेष नजर रख रही है। थोड़ी सी संदेश होने पर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।