शिक्षा व रोजगार के लिए जनता का राज लाएं: प्रशांत
सीवान , एक संवाददाजा। गया। यह मैच रॉयल स्ट्राइकर बनाम एलाइट स्ट्राइक के बीच खेला गया। जहां एलाइट स्ट्राइक ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। वही मिले आमंत्रण के बाद रॉयल स्ट्राइकर की...

सीवान , एक संवाददाजा। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार में सम्पूर्ण क्रांति और व्यवस्था परिवर्तन के उद्देश्य से शुरू की गई 'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत सोमवार को जिले के रघुनाथपुर व दरौली प्रखंड में जनसभाओं को संबोधित किया। जनसभा रघुनाथपुर प्रखंड के राजपुर खेल मैदान मैदान में तथा दूसरी जनसभा दरौली प्रखंड के तरवां परसिया बाजार में आयोजित की गई। हुसैनगंज बाजार, आंदर बाजार, राजपुर चौक, दरौली प्रखंड की तियर बाजार, टोका नारायणपुर बाजार, दरौली बाजार, बरपालिया बाजार, सेलौर चौराहा, गुठनी बाजार आदि स्थानों पर बड़ी संख्या में पार्टी और उनके समर्थकों ने स्वागत किया गया। प्रशांत किशोर ने हुसैनगंज स्थित रौजा दरगाह व मौलाना मज़हरुल हक़ साहब की मजार पर चादरपोशी की गई।
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में जनता का राज स्थापित करें। बिहार में व्यवस्था परिवर्तन कर जनता का राज स्थापित करने के लिए नेताओं का चेहरा देखकर वोट न करें। अगली बार वोट लालू, नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं अपने बच्चों के चेहरे को देखकर दीजिएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।