सिर्फ 52 प्रतिशत रैयतों ने ही दस्तावेज व वंशावली को कराया अपलोड
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। गया। यह मैच रॉयल स्ट्राइकर बनाम एलाइट स्ट्राइक के बीच खेला गया। जहां एलाइट स्ट्राइक ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। वही मिले आमंत्रण के बाद रॉयल...

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के 1448 ग्रामीण मौजा में विशेष सर्वेक्षण व बंदोबस्त का कार्य चल रहा है। पहले फेज में 230 मौजों में किस्तवार कार्य शुरू कर दिया गया है। जिला प्रशासन के अनुसार, अबतक सिर्फ 52 प्रतिशत रैयतों ने ही अपने भूखंड का दस्तावेज व वंशावली प्रपत्र 2 व 3 में अपलोड कराया है। शेष रैयतधारियों से विभाग के वेबसाइट पर अपना स्वघोषणा व वंशावली अपलोड कराने की अपील जिला प्रशासन ने की है। रैयतधारियों को अपलोड करने में किसी प्रकार की परेशानी हो रही तो वह संबंधित शिविर प्रभारी से संपर्क कर अपना भूखंड का कागजात-रसीद व वंशावली जमा कराते हुए अपलोडिंग करा सकते हैं।
वहीं, 19 विशेष सर्वेक्षण शिविर कार्यालय के अनुसार, सीवान सदर प्रखंड में सीवान सदर का सामुदायिक भवन रघुहाता, सिसवन का पंचायत सरकार भवन रामगढ़ मेंहदार, हसनपुरा का कृषि भवन सहुली हसनपुरा, आंदर का हाई स्कूल आंदर का निर्माणाधीन भवन, मैरवा का पंचायत सरकार भवन इंग्लिश, गुठनी का निरीक्षण भवन गंडक कॉलोनी, दरौली का पंचायत सरकार भवन बलहु, रघुनाथपुर का पंचायत सरकार भवन नरहन, नौतन का पंचायत सरकार भवन मुरारपट्टी, जीरादेई का पंचायत सरकार भवन तितरा, हुसैनगंज का बीआरसी, बड़हरिया का पुराना प्रखंड सह अंचल कार्यालय व पचरुखी का शिविर पंचायत भवन सहलौर में लगाया जा रहा है। वहीं, महाराजगंज अनुमंडल में महाराजगंज का पंचायत सरकार भवन शिवदह, दरौंदा का अंचल कार्यालय, गोरेयाकोठी का पंचायत सरकार भवन हरपुर, बसंतपुर का पंचायत सरकार भवन कुमकुमपुर, लकड़ी नबीगंज का पंचायत सरकार भवन पड़ौली व भगवानपुर हाट का बीआरसी भवन में शिविर लगाया जा रहा है। शिविर संचालन के लिए शिविर प्रभारी व वि.स. कानूनगो बनाए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।