How will the country problems be solved, PM Modi remembers Congress leader good answer देश की समस्याओं का समाधान कैसे होगा, पीएम मोदी ने याद किया कांग्रेस नेता का 'अच्छा जवाब', Gujarat Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगुजरात न्यूज़How will the country problems be solved, PM Modi remembers Congress leader good answer

देश की समस्याओं का समाधान कैसे होगा, पीएम मोदी ने याद किया कांग्रेस नेता का 'अच्छा जवाब'

पीएम मोदी ने बताया कि एक बार एक कांग्रेसी नेता को पूछा गया कि देश की समस्याओं का समाधान करना है तो दो वाक्य में बताइए। इसके बाद पीएम मोदी ने 40 साल पुराने किस्से को जनता को सुनाया।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, गांधीनगरTue, 27 May 2025 02:16 PM
share Share
Follow Us on
देश की समस्याओं का समाधान कैसे होगा, पीएम मोदी ने याद किया कांग्रेस नेता का 'अच्छा जवाब'

गुजरात के गांधीनगर में शहरी विकास पर बोलते हुए पीएम मोदी ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए एक किस्सा सुनाया। पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए कहा कि एक कांग्रेसी नेता का दिया हुआ जवाब मुझे आज भी अच्छा लगता है। पीएम मोदी ने बताया कि सारी समस्याओं का समाधान इसी में निहित है, अगर उन कांग्रेसी नेता की कही बात हर नेता और अफसर मानने लगे तो सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।

पीएम मोदी ने बताया कि एक बार एक कांग्रेसी नेता को पूछा गया कि देश की समस्याओं का समाधान करना है तो दो वाक्य में बताइए। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता ने जो जवाब दिया वो मुझे आज भी अच्छा लगता है। पीएम ने बताया कि ये कोई चालीस साल पुरानी बात है। कांग्रेसी नेता ने कहा, देश में दो चीजें होनी चाहिए। पहली, पॉलिटीशियन ना कहना सीखें और दूसरी, ब्यूरोक्रेट हां करना सीखें।

मोदी ने मुस्कराते हुए कहा कि सारी समस्या... पॉलीटीशियन किसी को ना नहीं कहता और ब्यूरोक्रेट किसी को हां नहीं कहता है। पीएम मोदी लाल बस के अन्य हिस्सों में विस्तार की बात कर रहे थे, उन्होंने कहा कि पहले तो उसके विस्तार को लेकर ना कहा गया और सहमति नहीं बन पाई, लेकिन फिर बाद में उसे अन्य जगहों पर एक्सटेंशन मिला। इसका फायदा यह हुआ कि अहमदाबाद का विस्तार तेजी से हुआ और अहमदाबाद में जो प्रेशर तेजी से बढ़ने वाला था, उसमें कमी आई।

पीएम मोदी ने इसके बाद अतिक्रमण हटाने से जुड़ी भी बात शेयर की। मोदी ने कहा कि विकास के दौरान सबसे बड़ी समस्या अतिक्रमण को हटाने की होती है। अतिक्रमण हटाने की बात होती है तो सबसे पहले रुकावट बनता है तो पॉलिटिकल आदमी, किसी भी पार्टी का हो। आकर खड़ा हो जाता है, क्योंकि उसको लगता है कि मेरे वोटर हैं। तुम तोड़ रहे हो। मगर अफसर लोग भी बड़े चतुर होते हैं कि उनसे कहा जाता है कि इसे तोड़ना है तो पहले जाकर हनुमान जी का मंदिर तोड़ते हैं। पीएम मजाकिया अंदाज में बोले कि इससे ऐसा तूफान खड़ा हो जाता है कि कोई भी पॉलीटीशियन डर जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।