करोड़पति हैं रिश्तेदार, कोई मदद नहीं कर रहा; मरने से 5 मिनट पहले क्या बता गए प्रवीण मित्तल
Panchkula Suicide Case: सेक्टर 27 में एक खाली प्लॉट के सामने खड़ी कार में प्रवीण मित्तल (42), उनकी पत्नी, तीन बच्चे (एक बेटा व दो बेटियां) और प्रवीण के बुजुर्ग माता-पिता सोमवार रात सवा 12 बजे संदिग्ध अवस्था में मिले थे।

Panchkula Suicide Case: पंचकूला में परिवार के 7 लोगों के एक साथ आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अब इस कांड का एक चश्मदीद सामने आया है, जिनका दावा है कि प्रवीण मित्तल ने मरने से पहले उनसे बात की थी और मरने की वजह भी बताई थी। खबर है कि मित्तल परिवार 15-20 करोड़ रुपये के कर्ज से दबा हुआ था।
प्रवीण मित्तल ने की गुमराह करने की कोशिश
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में स्थानीय शख्स हरीश राणा ने कहा कि पहले प्रवीण ने उन्हें गुमराह करने की कोशिश की थी। उन्होंने बताया, 'रात में करीब 10 बजे मेरा भाई टहलने के लिए गया था। हमारे मालिक ने कहा था कि कोई अनजान गाड़ी हमारी गाड़ियों के पीछे खड़ी है। वो दोनों लोग गाड़ी देखने चले गए। उस समय कार में सिर्फ एक ही शख्स जीवित था। उस शख्स ने कहा कि हम सभी आराम कर रहे हैं...।'
राणा ने बताया, 'लेकिन हमें शक हुआ और कार के पास दोबारा गए और हमने देखा कि सभी ने कार में उल्टी कर दी है। सभी मर चुके हैं...। जब हमने जीवित शख्स से सवाल किया, तो उसने बताया कि पूरे परिवार ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है...। 5 मिनट के बाद वह भी गिर गया। उसने बताया था कि परिवार पर कर्ज है और कोई उनकी मदद नहीं कर रहा है। उनके रिश्तेदार करोड़पति हैं, लेकिन मदद नहीं कर रहे हैं...। इसलिए परिवार यह कदम उठा रहा है...। परिवार में कुल 7 लोग थे।'
करोड़ों का था कर्ज
मित्तल परिवार के एक रिश्तेदार संदीप अग्रवाल बताते हैं कि परिवार करीब 9 साल पहले पंचकूला छोड़कर चला गया था। उन्होंने बताया कि मित्तल फ्लैट, कार और बड्डी स्थित फैक्ट्री समेत सारी संपत्ति छोड़कर चले गए। उन्होंने जानकारी दी कि परिवार पर 15-20 करोड़ रुपये का कर्ज था और उन्हें धमकियां मिल रही थीं। खबर है कि प्रवीण टैक्सी सर्विस चलाता था।
देर रात संदिग्ध हालत में मिला था परिवार
सेक्टर 27 में एक खाली प्लॉट के सामने खड़ी कार में प्रवीण मित्तल (42), उनकी पत्नी, तीन बच्चे (एक बेटा व दो बेटियां) और प्रवीण के बुजुर्ग माता-पिता सोमवार रात सवा 12 बजे संदिग्ध अवस्था में मिले थे।
पुलिस आत्महत्या के एंगल से कर रही जांच
पंचकूला की पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौशिक ने कहा, 'यह प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। फिलहाल जांच जारी है।' कौशिक ने बताया कि छह लोगों को निजी अस्पताल और एक व्यक्ति को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा, 'सभी सात लोगों की मौत हो गई है।'
पंचकूला के पुलिस उपायुक्त (अपराध) अमित दहिया ने कहा, 'हम फिलहाल हर पहलू से मामले की जांच कर रहे हैं। हम इलाके के लोगों से पूछताछ कर रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं।'
मृतकों के एक रिश्तेदार ने संवाददाताओं को बताया कि यह परिवार मूल रूप से पंचकूला में रहता था और वह कुछ साल देहरादून में रहने के बाद हाल में शहर लौटा था।