अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल वैन, बाल बाल बचे छात्र
गुठनी में मंगलवार सुबह स्कूल वैन अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। इसमें करीब एक दर्जन छात्र-छात्राओं को आंशिक चोटें आईं। ग्रामीणों ने बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। हालांकि, वैन...

गुठनी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सरकारी बंगरा के समीप मंगलवार की सुबह अनियंत्रित होकर स्कूल वैन गड्ढे में पलट गई। इससे इसपर सवार करीब दर्जनभर छात्र - छात्राओं को आंशिक रूप से चोट आई। घटना के संबंध में ग्रामीणों का कहना था कि गड़ेड़िया से जा रही स्कूल वैन सरकारी बंगरा के समीप खेत में पलट गई। जिसमें सवार दर्जनभर बच्चे वैन में फंस गए। इनके रोने और चिल्लाने की आवाज सुनकर घटना स्थल पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण, परिजन और राहगीर पहुंचे। उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए वैन में फंसे बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि वाहन चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंचे एसआई चंद्र प्रकाश पासवान के समझाने पर जाकर लोग शांत हुए। अभी तक पुलिस को लिखित शिकायत नहीं मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।