अपहृता को पुलिस ने सीवान से किया बरामद
हसनपुरा के एमएच नगर थाना के एक गांव से 22 अप्रैल को शादी की नीयत से अपहृत किशोरी को पुलिस ने 72 घंटे के अंदर सीवान से बरामद किया। अपहृता को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे मां के साथ घर भेज दिया...

हसनपुरा। एमएच नगर थाना के एक गांव से बीते 22 अप्रैल 25 को शादी की नीयत से अपहृत किशोरी को पुलिस ने 72 घंटे के अंदर सीवान से बरामद कर लिया। जहां इस मामले में सअनि सोहन मिश्र द्वारा सोमवार अपहृता को 164 के बयान के लिए न्यायालय में पेश कराया गया। जहां न्यायालय के आदेश पर अपहृता को उसके मां के साथ घर भेज दिया। वहीं प्रेमी मनु राजभर को पुलिस ने जेल भेज दिया। बता दें कि अपहृता की पीड़ित मां ने 23 अप्रैल को अपने 15 वर्षीय पुत्री को शादी की नियत से अपहरण करने के मामले में दो महिला सहित चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जहां पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की तहकीकात कर रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।